जानें Stress Management के लिए क्या हैं Gen Z के सबसे पॉपुलर तरीके

Gen Z तनाव कम करने के लिए डिजिटल डिटॉक्स, जर्नलिंग, मेंटल हेल्थ ऐप्स और माइंडफुलनेस जैसी नई तकनीकों को अपना रही है। जानिए इनके पॉपुलर तरीके!

author-image
Vedika Mishra
New Update
Pixabay

File Image

Stress Management : आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में स्ट्रेस हर किसी के जीवन का हिस्सा बन चुका है लेकिन Gen Z इसे मैनेज करने के लिए पारंपरिक तरीकों से अलग, नए और ट्रेंडी तरीके अपना रही है। यह पीढ़ी न केवल अपने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक है बल्कि टेक्नोलॉजी और वेलनेस को मिलाकर stress management को एक नया रूप दे रही है।

Advertisment

जानें Stress Management के लिए क्या हैं Gen Z के सबसे पॉपुलर तरीके

1. Digital Detox अपनाकर खुद को रिलैक्स करें

Gen Z के स्ट्रेस मैनेजमेंट में Digital Detox एक बड़ा ट्रेंड बन चुका है। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली यह पीढ़ी अब इसके नेगेटिव इफेक्ट्स को समझने लगी है। इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और ट्विटर से ब्रेक लेना, नेगेटिव न्यूज़ से दूरी बनाना और सिर्फ पॉजिटिव कंटेंट देखना उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।

Advertisment

2. Music Therapy और ASMR से तनाव कम करें

Music Therapy और ASMR से भी Gen Z खुद को रिलैक्स करने की कोशिश करती है। Lo-Fi और Binaural Beats सुनना, ASMR वीडियो देखना और स्पेशल रिलैक्सिंग साउंड्स के ज़रिए मानसिक शांति पाना उनके स्ट्रेस कम करने के लोकप्रिय तरीकों में से एक है।

थेरेपी और ऑनलाइन काउंसलिंग को अपनाने में भी Gen Z काफी आगे है। वे मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं और BetterHelp, MindPeers, Wysa जैसी ऐप्स के ज़रिए ऑनलाइन थेरेपी लेते हैं। साथ ही, सेल्फ-हेल्प बुक्स और पॉडकास्ट का भी सहारा लेते हैं ताकि वे खुद को बेहतर तरीके से समझ सकें।

Advertisment

3. माइंडफुलनेस और मेडिटेशन से मन को शांत रखें

माइंडफुलनेस और मेडिटेशन भी Gen Z के स्ट्रेस मैनेजमेंट का अहम हिस्सा बन चुका है। वे Headspace और Calm जैसी ऐप्स से गाइडेड मेडिटेशन करते हैं, 4-7-8 ब्रीदिंग टेक्नीक से स्ट्रेस को कम करने की कोशिश करते हैं और माइंडफुलनेस प्रैक्टिस के ज़रिए अपने दिमाग को शांत रखते हैं।

फिजिकल एक्टिविटी भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। जिम, योगा और डांस थेरेपी जैसे एक्टिविटीज से न सिर्फ उनका मूड बेहतर होता है बल्कि स्ट्रेस भी कम होता है। वे Strength Training और स्ट्रेचिंग को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर रहे हैं ताकि उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों बेहतर बने रहें।

Advertisment

4. जर्नलिंग और Minimalism को अपनाएं

Gen Z अपनी भावनाओं को लिखकर खुद को समझने की कोशिश करती है और Gratitude Journaling जैसी आदतों से अपनी सोच को पॉजिटिव बनाए रखती है। साथ ही, गैर-ज़रूरी चीजों को हटाकर और कम चीजों में खुश रहकर वे Minimalism और Slow Living को अपनाने लगे हैं।

5. क्रिएटिव एक्सप्रेशन से तनाव को करें दूर

Advertisment

क्रिएटिव एक्सप्रेशन भी Gen Z के लिए एक शानदार स्ट्रेस बस्टर है। वे पेंटिंग, स्केचिंग, DIY प्रोजेक्ट्स और आर्ट थेरेपी को अपनाकर अपने दिमाग को रिलैक्स करते हैं।

Gen Z स्ट्रेस मैनेजमेंट को सिर्फ एक ज़रूरत नहीं बल्कि self-care का अहम हिस्सा मानती है। वे टेक्नोलॉजी, वेलनेस और क्रिएटिविटी को मिलाकर ऐसे तरीके अपना रही हैं जो न केवल आसान हैं बल्कि असरदार भी हैं। चाहे Digital Detox हो, Music Therapy, Journaling या फिर Mindfulness Meditation ये सभी तरीके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।

Stress Management Gen Z