Advertisment

Strawberry Legs: स्ट्राबेरी लेग्स से छुटकारा दिलाएंगे यह उपाय

लाइफ़स्टाइल: त्वचा बहुत ही कोमल होती है। इन्ही समस्या में से एक समस्या है स्ट्राबेरी लेग्स जो की काले धब्बों की तरह पैरों पे नज़र आता है और पैरों की खूबसूरती स्ट्राबेरी लेग्स के कारण चली जाती है। जानें अधिक इस ब्लॉग में -

author-image
Muskan Isha
New Update
Strawberry legs

Remedies For Strawberry Legs (Image Credit : Healthwire)

Strawberry Legs: त्वचा बहुत ही कोमल होती है और त्वचा का कोमल होने का मतलब ही यही है कि आपको त्वचा रिलेटेड बहुत सी समस्याओं का सामान करना पड़ता है। इन्ही समस्याओं में से एक समस्या है स्ट्राबेरी लेग्स जो कि काले धब्बों की तरह पैरों पर नज़र आता है और पैरों की खूबसूरती स्ट्राबेरी लेग्स के कारण चली जाती है। स्ट्राबेरी लेग्स को स्ट्राबेरी लेग्स इसलिए कहते है क्योंकि यह बिल्कुल स्ट्राबेरी के बीज जैसा दिखता है। स्ट्राबेरी लेग्स से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं यह उतना भी खतरनाक स्किन कंडीशन नही इससे बस स्किन ड्राई हो जाता है। इससे पैरों की खूबसूरती चली जाती है और यह बिल्कुल भी देखने में अच्छा नहीं लगता है जिसके कारण महिलाएं और लड़कियां ऐसे कपड़े नही पहन पाती जिनसे उनका पैर दिखे। तो आइए जानते हैं स्ट्राबेरी लेग्स से छूटकारा पाने के उपाय-  

Advertisment

स्ट्राबेरी लेग्स के लिए क्या क्या उपाय करें

1. एलोवेरा 

एलोवेरा तो होता ही त्वचा के लिए राम बाण। स्ट्राबेरी लेग्स से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा लगाए इससे आपके पैरों की त्वचा को नमी मिलेगी और डेड स्किन सेल्स न ही जमा हो पाएंगे और न ही स्ट्राबेरी लेग्स आपको होगा। एलोवेरा त्वचा को इस तरह मॉइश्चराइजर कर देता है कि आपको स्ट्रॉबेरी लेग्स से छुटकारा मिल जाएगा।

Advertisment

2. घी और शहद 

घी और शहद को पुराने समय से ही त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। घी और शहद दोनो ही आपके स्किन को मॉइश्चराइज कर आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएगा और इससे आपको स्ट्राबेरी लेग्स की समस्या से पूरी तरह से छुटकारा मिल जायेगा।

3. नारियल तेल 

Advertisment

नारियल का तेल त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है यह त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा होता है और त्वचा में होने वाली हर तरह की समस्या का समाधान है। यह ठंडा होता है और ठंडक पहुंचाता है और साथ ही साथ यह नेचुरल मॉइश्चराइजर है जो कि आपकी त्वचा को मॉइश्चर पहुंचा कर स्ट्राबेरी लेग्स की समस्या को दूर करेगा।

4. सेब का सिरका 

सेब का सिरका एक्सफोलिएंट का काम करता है और जमे हुए डेड स्किन सेल्स से आपको छुटकारा दिलाता है और स्किन से सारे डेड स्किन सेल्स को निकल देता है और ज्यादा केराटिन को स्किन से निकलने में भी यह सहायक है तो यह आपको स्ट्राबेरी लेग्स से छुटकारा दिलाने में सहायक है।

Advertisment

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Legs Strawberry Legs स्ट्राबेरी लेग्स पैर
Advertisment