Shopping Tips For Clothes: नवरात्र का समय अब ज्यादा दूर नहीं। त्यौहार हों या पार्टी-ऑकेशन्स, हर समय किसी-न-किसी कारण कपड़े खरीदने का संयोग बन ही जाता है। कपड़े खरीदने का शौक हर किसी को होता है। चाहें ब्रांड हो या लोकल मार्केट अपने बजट में कपड़े खरीदना हर किसी को लुभाता है।
अच्छी-अच्छी ड्रेस और रंग के कपड़े हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन जरा-सी कोई भूल चूक सारी शॉपिंग को खराब कर देती है। मूड खराब हो जाता है अगर कोई खराब या गलत कपड़ा हाथ लग जाता है। ऐसे में इस नवरात्रि नीचे दी गई बातों का ध्यान रखकर कपड़े खरीदें।
कपड़े खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें
नवरात्र के दौरान या और समय कपड़े खरीदते समय नीचे बताई जा रही बातों का खास ध्यान रखें। आइए जानें :-
फैब्रिक को जानें
सबसे जरूरी है कपड़े का फैब्रिक। कपड़े खरीदते समय ध्यान रखें कि उसका फैब्रिक आपके ऑकेशन के हिसाब से हो। ऐसे ही गर्मियों में कपड़े खरीद रहें हैं तो गर्मियों से जुड़े फैब्रिक के कपड़े खरीदें जिसमें आसानी से हवा के लिए पोर्स हों। ध्यान न रखने पर खरीदे गए कपड़े आप पर भारी पड़ जाएंगे।
कपड़े को ध्यान से देंखें
वैसे तो कपड़े ब्रांडेड शोरूम या ब्रांडेड साइट से ही खरीदें। ऐसा इसलिए कि इनकी विश्वसनीयता ज्यादा होती है। लेकिन अगर कपड़े ब्रांड से नहीं खरीद पा रहें हैं तो खरीदते समय उनको ध्यान से चेक कर लें। किसी भी तरह की खामी में कपड़ा तुरंत बदलवा लें। इसके साथ ही शॉपकीपर से कपड़े की रिटर्न या एक्सचेंज पॉलिसी के बारे में भी पता कर लें।
प्राइस का रखें ख्याल
कई बार कपड़े की वेल्यू न होते हुए भी प्राइस टैग हाइ लगा होता है। ऐसे में अगर आप ब्रांडेड कपड़ा नहीं खरीद रहें हैं तो कपड़े का मोल-भाव कर लें। इससे आप किसी तरह की ठगी से बच जाएंगे। बहुत बार मामूली-सा फेब्रिक भी हाई प्राइस टैग के साथ दिखा दिया जाता है और उसी प्राइस में बेचा जाता है। इसके साथ ही कलेशन में कपड़े खरीदने पर डिस्कॉउंट के बारे में जान लें। हो सकता है एक या दो ज्यादा कपड़े खरीदने पर कोई डिस्कॉउंट या ऑफर मिलता हो, ऐसे में आपको थोड़ा फायदा हो सकता है।
ट्रेंड देख कर खरीदें
मार्केट में समय-समय पर कपड़ों का ट्रेंड बदलता रहता है। ऑउट ऑफ फैशन कपड़े सस्ते हो जाते हैं। ऐसे में कपड़े खरीदते समय ध्यान रखें कि उस समय का फैशन क्या चल रहा है। इसी तरह इस बात का भी ध्यान रखें कि आप किस आकेशन के लिए कपड़े खरीद रहे हैं। ऑफिस सूट्स, ऐथिकल वियर, वेस्टर्न वियर और वन पीस आदि के अलग-अलग प्राइस होते हैं।
कपड़ा कब बना है
कपड़ा खरीदते समय इस चीज को भी देख लें कि कपड़ा कब बना है। पुराने कपड़े सेल में मिलते हैं। ऐसे में चेक कर लें कि कपड़ा पुराना तो नहीं है। ज्यादा पुराना कपड़ा और मंहगे प्राइस खरीदने के लिए उचित नहीं है। कपड़े नए ही खरीदें जो हाल ही में तैयार किए गए हों। नए तैयार हुए कपड़े लंबे साल तक चलते हैं।
इस तरह आप कपड़े खरीदते उपर्युक्त बातों का विशेष ख्याल रखें। जितनी ज्यादा आप शॉपिंग करेंगे उतनी ज्यादा आपको कपड़े खरीदने की नॉलेज होगी। इसके साथ ही समय-समय पर फेब्रिक्स के बारें में भी अपनी नॉलेज बढ़ाएं। आए-दिन नए फेब्रिक मार्केट में उतर रहे हैं। ऐसे में फेब्रिक की नॉलेज भी जरूरी है।