Summer Fabrics: गर्मियों में क्या फ़ैब्रिक पहने जो रखे कूल-कूल

blog | lifestyle: गर्मियों में कपड़े के फ़ैब्रिक का चुनाव ध्यान से करें। ऐसा इसलिए कि ग़लत फ़ैब्रिक आपका दिन ख़राब कर सकता है। इसके साथ ही आप बहुत अनकंफ़ॉर्टेबिल महसूस कर सकती हैं।

Prabha Joshi
23 Feb 2023
Summer Fabrics: गर्मियों में क्या फ़ैब्रिक पहने जो रखे कूल-कूल Summer Fabrics: गर्मियों में क्या फ़ैब्रिक पहने जो रखे कूल-कूल

गर्मियों में फ़ैब्रिक बहुत मायने रखता है

Summer Fabrics: अभी जाड़े पूरी तरह ख़त्म नहीं हुए हैं, फिर भी उत्तर भारत में हल्की गर्मी शुरू हो गई है। दिन का तापमान बढ़ रहा है और रात भी कुछ ख़ास ठंडी नहीं हैं। अब से कुछ ही महीनों में गर्मी और बढ़ जाएगी। गर्मी के दिन शुरू हो जाएंगे। अब गर्मी तापमान से ज़्यादा और महीनों से कम जानी जाती है। 

गर्मी में ज़रूरी होता है ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर को पर्याप्त हवा जाने के साथ-साथ किसी भी तरह की बीमारियों को पनपने से रोके। इसके लिए हर तरह के कपड़े गर्मियों में उपयुक्त नहीं होते। थोड़ी देर को किसी फ़ैब्रिक का कपड़ा पहना जा सकता है, लेकिन ज़्यादा देर के लिए वही कपड़े अपनाने चाहिएं जो गर्मियों के लिए उपयुक्त हों।

क्या हैं गर्मियों के लिए फ़ैब्रिक

आज बात करते हैं उन फैब्रिक की जो गर्मियों के लिए सही हैं या कहें तो गर्मियों में पहने जाने चाहिएं। आइए जानें गर्मियों के फैब्रिक :-

  • खादी : खादी गर्मियों में पहना जाने वाला फैब्रिक है। इसको पहनने से शरीर में ठंडक बनी रहती है, साथ ही हवा इस फैब्रिक में आसानी से अंदर पहुंच जाती है। खादी के ज़्यादातर कुर्ते-पैजामें और चादरें बाज़ार में मिलती हैं।
  • कॉटन : प्यूोर कॉटन के कपड़े गर्मियों में पहनने से गर्मी का असर ख़त्म हो जाता है। गर्मी कम लगती है। इसके साथ ही हवा कॉटन के कपड़े में आसानी से जाती है। कॉटन की अंडरवियर गर्मियों में इसीलिए पहनी जाती हैं। कॉटन सर्दी-गर्मी दोनों समय के लिए उपयुक्त है।
  • जॉर्जट : जॉर्जट की साड़ी या टॉप गर्मियों में बहुत चलन में रहते हैं। ऐसा इसलिए कि इनके फैब्रिक में स्पेस ज़्यादा होता है जो हवा को आसानी से अंदर पहुंचाने में मदद करता है। जॉर्जट के कपड़े कॉटन के अंडरवियर के साथ पहने जा सकते हैं। 
  • लिनेन : गर्मियों में बाज़ारों में लिनेन के कपड़े बहुत ज़्यादा बिकते हैं। लिनेन कॉटन से ज़्यादा अच्छा फ़ैब्रिक ऐसे होता है कि ये ज़्यादा मज़बूत होता है। इसके साथ ही इसे ज़्यादा धोने पर ये ख़राब जल्दी नहीं होता। इसके कपड़े लंबे चलते हैं और गर्मियों के लिए उपयुक्त हैं।
  • डेनिम : डेनिम फ़ैब्रिक की जीन्स और जैकेट बाज़ार में बहुतायत में बिकते हैं। इसको जाड़ो और गर्मियों दोनों में पहना जा सकता है। डेनिम में आसानी से हवा पास हो जाती है और ये खिंच भी जाता है। ऐसे में गर्मियों में डेनिम एकदम उपयुक्त है।

इस तरह गर्मियों में सही तरह के फ़ैब्रिक का कपड़ा पहन कर आप अपनी गर्मियों को कूल-कूल बना सकती हैं। गर्मियों में कंफ़ॉर्टेबिलिटी बहुत मायने रखती है, ऐसे में फ़ैब्रिक का चुनाव ध्यान से करें। 

अगला आर्टिकल