Advertisment

अनचाहे मस्सों को हटाने के कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय

लाइफ़स्टाइल: कुछ लोगों के फेस पर या बॉडी पर मस्से या तिल बहुत ज्यादा मात्रा में हो जाते हैं। इस तिल या मस्सों में किसी प्रकार का दर्द या कोई जख्म नहीं होता है लेकिन ये बॉडी पर गहरे भूरे या काले रंग के मॉस के छोटे छोटे टुकड़ों के रूम में उभर आते हैं।

author-image
Priya Singh
New Update
मस्सों(Jansatta)

Some Best Home Remedies To Remove Unwanted Moles (Image Credit - Jansatta)

Some Best Home Remedies To Remove Unwanted Moles: हर कोई अपनी बॉडी को सुन्दर और स्वस्थ देखना चाहता है। खासकर फेस पर तो किसी को भी कोई अनवांटेड दाग, तिल या मस्से नहीं चाहिए होते हैं। लेकिन कुछ लोगों के फेस पर या बॉडी पर मस्से या तिल बहुत ज्यादा मात्रा में हो जाते हैं। इस तिल या मस्सों में किसी प्रकार का दर्द या कोई जख्म नहीं होता है लेकिन ये बॉडी पर गहरे भूरे या काले रंग के मॉस के छोटे छोटे टुकड़ों के रूम में उभर आते हैं और लाख कोशिशों के बाद भी इन्हें हटाना आसान नहीं होता है। कुछ लोग इन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट की मदद से हटाते हैं और कुछ लोग इसके लिए घरेलू उपाय भी अपनाते हैं। आइये जानते हैं मस्सों को हटाने के कुछ घरेलू उपाय।

Advertisment

जानिए अनचाहे मस्सों को हटाने के कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय

1. एप्पल साइड विनेगर

एप्पल साइड विनेगर को पतला करके कॉटन बॉल या फाहे से मस्से पर लगाने से इसे धीरे-धीरे हटाने में मदद मिल सकती है। सिरके में मौजूद एसिड समय के साथ तिल की कोशिकाओं को तोड़ने में मदद करता है। सिरका लगाने से पहले आसपास की स्किन को पेट्रोलियम जेली से सुरक्षित करना सुनिश्चित करें।

Advertisment

2. टी ट्री ऑयल

माना जाता है कि टी ट्री ऑयल में ऐसे गुण होते हैं जो मस्सों को तोड़ सकते हैं। टी ट्री ऑइल की कुछ बूँदें तिल पर लगाएं और इसे एक पट्टी से ढक दें। लेकिन अपनी स्किन पर इसे लगाने के बाद ध्यान रखें क्योंकि टी ट्री ऑइल कुछ लोगों में स्किन में जलन पैदा कर सकता है।

3. केले का छिलका

Advertisment

कुछ लोग केले के छिलके का एक छोटा टुकड़ा मस्सों पर रखने और उसे पट्टी से बांधने का का सजेशन देते हैं। केले के छिलके में मौजूद एंजाइम मस्सों को तोड़ने में आपकी मदद करते हैं।

4. लहसुन

कुचले हुए लहसुन या लहसुन के रस को मस्सों पर लगाने और रात भर पट्टी से ढकने से तिल के ऊतकों को तोड़ने में मदद मिलती है। हालाकि लहसुन स्किन को परेशान कर सकता है इसलिए सतर्क रहना और किसी भी प्रतिकूल प्रतिक्रिया की निगरानी करना महत्वपूर्ण है।

Advertisment

5. आयोडीन

कुछ लोगों का मानना है कि तिल पर आयोडीन लगाने से वह समय के साथ सूखकर गिर सकता है। फिर सावधानी बरतें और तिल पर आयोडीन लगाने से पहले स्किन के एक छोटे से क्षेत्र पर पैच टेस्ट करने पर विचार करें।

6. अरंडी का तेल और बेकिंग सोडा

Advertisment

अरंडी के तेल और बेकिंग सोडा से बने पेस्ट को तिल पर लगाया जा सकता है और इसे रात भर के लिए लगाकर छोड़ दीजिये। इससे समय के साथ तिल के ऊतकों को तोड़ने में मदद मिल सकती है।

7. शहद

माना जाता है कि शहद मस्सों को हटाने में सहायता कर सकता है। शहद को तिल पर लगाने और उसे पट्टी से ढकने से तिल को धीरे-धीरे हल्का करने और हटाने में मदद मिल सकती है।

Advertisment

चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

home remedies घरेलू उपाय अनचाहे मस्सों Unwanted Moles
Advertisment