Homemade Face Wash: फेस के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ये हैं 5 बेस्ट होममेड स्क्रब

ब्लैकहेड्स एक आम स्किन प्रॉब्लम है इससे  खासतौर पर ऑयली स्किन वालों को ज़्यादा परेशानी होती है। आइए जानें 5 ऐसे असरदार होममेड स्क्रब, जो पूरी तरह से नेचुरल हैं और ब्लैकहेड्स से राहत दिलाने में बेहद कारगर हैं।

author-image
Udisha Mandal
New Update
These Are The 5 Best Homemade Scrubs To Remove Blackheads From Face

Photograph: (freepik)

These Are The 5 Best Homemade Scrubs To Remove Blackheads From Face: ब्लैकहेड्स एक आम स्किन प्रॉब्लम है इससे  खासतौर पर ऑयली स्किन वालों को ज़्यादा परेशानी होती है। ये छोटे-छोटे काले धब्बे नाक, ठुड्डी और माथे पर नज़र आते हैं, जो स्किन के पोर्स में जमा गंदगी, तेल और डेड स्किन के कारण होते हैं। इन्हें बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के स्क्रबिंग के जरिए आसानी से हटाया जा सकता है। आइए जानें 5 ऐसे असरदार होममेड स्क्रब, जो पूरी तरह से नेचुरल हैं और ब्लैकहेड्स से राहत दिलाने में बेहद कारगर हैं।

फेस के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ये हैं 5 बेस्ट होममेड स्क्रब

1. बेसन और हल्दी का स्क्रब लगाएं

Advertisment

आप 1 चम्मच बेसन लें उसमें 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच गुलाब जल लेकर मिला लें। फिर इन सभी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे अपने ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और फिर थोड़ा सुखने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर लें।

इससे फायदा

बेसन आपकी स्किन को डीप क्लीन करता है और हल्दी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है, जिससे स्किन इंफेक्शन से बचाव होता है।

2. शहद और चीनी का स्क्रब लगाएं

आप 1 चम्मच शहद लेकर उसमें 1 चम्मच ब्राउन शुगर मिलाएं फिर इन दोनों को मिक्स करके ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगा लें और इससे 3-4 मिनट तक सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज करें।

इससे फायदा

Advertisment

शहद आपकी स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है और चीनी आपके चेहरे के डेड स्किन को हटाने में मदद करती है।

3. ओटमील और दही का स्क्रब लगाएं

आप 1 चम्मच ओट्स पाउडर लेकर उसमें 1 चम्मच दही लेकर उसका एक मिश्रण बना लें फिर इस मिश्रण को अपनी स्किन पर लगाएं और 5 मिनट चेहरे की मसाज करने के बाद इसे धो लें।

इससे फायदा

ओट्स आपकी स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है जबकि दही स्किन को क्लीयर और फ्रेश रखता है।

4. नींबू और नमक का स्क्रब लगाएं 

Advertisment

आप आधा नींबू लेकर उसमें चुटकीभर नींबू के कटे हिस्से पर नमक छिड़कें और अपने ब्लैकहेड्स पर इसे हल्के हाथों से अच्छे से घुमाते हुएं स्क्रब करें।

इससे फायदा 

नींबू में सिट्रिक एसिड मौजूद होते हैं जो चेहरे के पोर्स को क्लीन करने में मदद करते हैं और यह स्किन को ब्राइट भी बनाते हैं।

5. कॉफी और नारियल तेल का स्क्रब लगाएं 

आप 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें उसमें 1 चम्मच नारियल का तेल लेकर दोनों को मिलाकर अपनी स्किन पर अच्छे से लगाएं और इससे 2 से 3 मिनट तक मसाज करें।

इससे फायदा

Advertisment

कॉफी एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है और नारियल तेल स्किन को नमी देने में मदद करता है। इससे स्किन सॉफ्ट और मॉइस्चराइज़ रहती है।

face Blackheads Best Homemade Scrubs Remove