Advertisment

जाने क्यों अननेसेसरी दवाई खाना है सेहत के लिए खतरा

हैल्थ | लाइफ़स्टाइल : हम सबके जीवन में दवाई का बहुत महत्व है बट अन्नेसेसरीली दवाइयां को लेना आपके लिए खतरा बन सकता है जिसके बारे में जानना आपको बहुत ज़रूरी है इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Medicine.png

This Is How You Should Avoid Unnecessary Medication (image credit - The Conversation)

This Is How You Should Avoid Unnecessary Medication : हम सबके जीवन में दवाई का बहुत महत्व है बट उन्नेसेसरीली दवाइयां को लेना आपके लिए खतरा बन सकता है जिसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे

Advertisment

जाने क्यों अननेसेसरी दवाई खाना है सेहत के लिए खतरा

तबीयत खराब होने के समय दवाई लगभग ज्यादातर लोग प्रेफर करते हैं, पर बिना किसी बीमारी को पूरी तरह से जान के दवाई लेना यह बहुत ही हानिकारक हो सकता है क्योंकि बहुत बार होता है कि थोड़े से बुखार सर्दी में बाहर खुद से जाकर दवाई ले लेना अब आम बात है, पर यह जानना भी बहुत जरूरी है कि उन दवाइयां से रिएक्शन का डर भी हो सकता है इसलिए हमें ना खुद को दवाई कृपा करना चाहिए और ना ही दूसरों को देना चाहिए क्योंकि इसका किसी पर भी नेगेटिव असर पड़ सकता है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अन्नेसेसरीली दवाई लेना सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है, क्योंकि यह जानना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है और दूसरों को बताना भी

ऑर्गन डैमेज

Advertisment

कुछ मेडिकेशन आपकी हेल्थ के लिए टॉक्सिक हो सकते हैं अगर वह हाय डोज़ पर लिया जाए, जो आपके अंग को डैमेज कर सकते हैं और पार्टिकुलरली आपके लीवर और किडनी के लिए हानिकारक हो सकते हैं और आपके मेटाबॉलिज्म जो आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है उसको भी कमजोर कर देता है, इसलिए हमेशा डॉक्टर की प्रिकॉशन के अनुसार ही दवाई ले जिससे आपके ऑर्गन स्वस्थ रहे और भविष्य में जाकर कोई परेशानी ना हो

ओवरडोज का रिस्क 

डॉक्टर के अनुसार बताए गए दवाइयां से ज्यादा दवाई लेने के कारण आप ओवरडोज के शिकार हो सकते हैं जिस वजह से आपको बहुत से हेल्थ कॉम्प्लिकेशन आ सकते हैं, सीरियस प्रॉब्लम हो सकते हैं यहां तक डेथ का खतरा भी होता है, इसलिए अपनी तबीयत और अपनी हेल्थ को प्रायोरिटी देकर ओवरडोज को अवॉइड करें और अपने साथ दूसरों को भी यह बात बताएं जिससे दूसरे भी अपनी रक्षा कर सके

Advertisment

रिएक्शन का डर

एक्सेसिव दवाई लेना आपकी बॉडी में रिएक्शन कर सकता है जिससे आपकी बॉडी के अंदर मेटाबॉलिज्म कुछ स्ट्रगल करना पड़ता है और एक्सेसिव ड्रग्स के कारण बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जो आपकी तबीयत को बहुत खराब कर सकते हैं इसलिए हमेशा डॉक्टर की बातों को सुने, जितनी दवाइयां आपकी तबीयत के लिए ठीक है बस इतना ही ले, और अपनी तबीयत का ख्याल रखें

दवाई Medication
Advertisment