Minimal Jewelry: क्या भारी जूलरी को कहें अलविदा? जानिए समर 2025 वेडिंग्स के लिए परफेक्ट मिनिमल जूलरी स्टाइल्स

Minimal Jewelry: शादी के सीजन में जूलरी की बात ना हो, ऐसा होना नामुमकिन है। समर 2025 की वेडिंग्स में दुल्हनें अब हल्के और एलिगेंट पीस पसंद कर रही हैं, जो दिखने में तो खूबसूरत हों ही, साथ ही पहनने में भी आरामदायक हों।

author-image
Tamnna Vats
New Update
Jewelery

Accesories Photograph: (Freepik )

Minimal Jewelry: शादी के सीजन में जूलरी की बात ना हो, ऐसा होना नामुमकिन है। बदलते फैशन ट्रेंड्स के समय में, अब दुल्हन हो चाहे वेडिंग गेस्ट्स सब को ट्रेंड्स के साथ चलना पसंद है। जहां पहले भारी ज्वैलरी को शाही लुक और की पहचान माना जाता था, वहीं अब मिनिमल जूलरी एक नया स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है। समर 2025 की वेडिंग्स में दुल्हनें अब हल्के और एलिगेंट पीस पसंद कर रही हैं, जो दिखने में तो खूबसूरत हों ही, साथ ही पहनने में भी आरामदायक हों।

Advertisment

क्या भारी जूलरी को कहें अलविदा? जानिए समर 2025 वेडिंग्स के लिए परफेक्ट मिनिमल जूलरी स्टाइल्स

मिनिमल जूलरी 

खासकर लॉन्ग फंक्शंस, मेहंदी, हल्दी या डेस्टिनेशन वेडिंग्स में आराम सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है। ऐसे में मिनिमल जूलरी एक बेस्ट ऑप्शन बन जाती है, जो हल्की होने के साथ-साथ स्टाइल में भी पीछे नहीं है। मिनिमल जूलरी का एक और बड़ा फायदा यह है कि यह हर आउटफिट और हर फेस टाइप पर सूट करती है। चाहे आप ट्रेडिशनल लहंगा पहनें या इंडो-वेस्टर्न गाउन, ये जूलरी हर लुक को क्लासी बना देती है।

समर ट्रेंडिंग मिनिमल जूलरी स्टाइल्स

1. डेलिकेट चेन और पेंडेंट

छोटे और स्लीक पेंडेंट वाली गोल्ड या डायमंड चेन इस समय काफी ट्रेंड में है। ये खासतौर पर उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट है जो अपने एंगेजमेंट या हल्दी फंक्शन में सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक चाहती हैं। फ्लोरल, गिओमेट्रिक या इनिशियल लेटर वाले पेंडेंट इस सीजन की खास पसंद हैं।

2. सिंगल स्टोन स्टड्स

Advertisment

कान की भारी बालियों की जगह अब सिंगल स्टोन डायमंड स्टड्स ले रहे हैं। ये छोटे होते हैं लेकिन जब लाइट उन पर पड़ती है, तो इनका शाइन सबका ध्यान खींचता है। इन्हें हर तरह के हेयरस्टाइल के साथ पहना जा सकता है।

3. स्लीक मांग टीका

अगर आप ट्रेडिशनल एलिमेंट्स छोड़ना नहीं चाहतीं लेकिन लाइट वेट चाहती हैं, तो एक पतला सा स्लीक मांग टीका ट्राय कीजिए। छोटे पर्ल्स या मिनी कुंदन सेटिंग वाला मांग टीका आपके लुक में एक शाही टच जोड़ सकता है, वो भी बिना किसी बोझ के।

4. ओपन स्टाइल रिंग्स और फिंगर चेन

हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए ओवरसाइज्ड रिंग्स की बजाय अब ओपन स्टाइल फिंगर रिंग्स और डेलिकेट फिंगर चेन ज्यादा चलन में हैं। ये न सिर्फ फोटोज में खूबसूरत लगती हैं बल्कि आपके मूवमेंट को भी बाधित नहीं करतीं।

5. लेयर्ड चेन नेकलेस

Advertisment

फैशन में कपड़ों में ही नहीं बल्कि जूलरी में भी लेयरिंग का चलन है। सिंपल फंक्शंस में आप मल्टी लेयर्ड चेन पहन सकते हैं जिसमें अलग से पेंडेंट्स या मोती हों। ये एक फेमिनिन और ट्रेंडी लुक है, जिसमें आप ओवर महसूस नहीं करते और साथ ही कॉन्फिडेंट भी रहते हो।

6. पेस्टल स्टोन जूलरी

इस सीजन में कलरफुल जूलरी का ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है, लेकिन ब्राइट की जगह अब लोग पेस्टल टोन जैसे बेबी पिंक, पिच, सी ग्रीन और लैवेंडर स्टोन वाली जूलरी चुन रहे हैं। ये हल्के शेड्स गर्मी के मौसम में आंखों को भी सुकून देते हैं और लुक में एक फ्रेशनेस लाते हैं।

मिनिमल जूलरी स्टाइलिंग

अपने आउटफिट के रंग और डिजाइन के अनुसार जूलरी चुनें। अगर लहंगा हैवी है, तो जूलरी हल्की रखें ताकि बैलेंस बना रहे। हेयरस्टाइल और नेकलाइन को ध्यान में रखते हुए नेकलेस या इयररिंग्स चुनें। एक ही एलिमेंट पर फोकस करें, जैसे अगर इयररिंग्स पहन रही हैं, तो नेकलेस न भी पहनें तो भी लुक पूरा लगता है।

फैशन परफेक्ट स्टाइल ट्रेंड्स