Advertisment

Winter Blues: सर्दियों में आलस दूर करने के लिए करें ये काम

सर्दियों के मौसम में आलस बहुत आता है जिसके कारण हमारा सुबह जल्दी उठने का और न ही कोई अन्य काम करने का मन करता है। ऐसा लगता है कि हम पूरा दिन रजाई और कंबल में ही बैठे रहे। हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जो आपको कड़कती ठंड में एक्टिव रखेंगी-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
laziness (Pinterest)

Ways To Treat Laziness In Winters (Image Credit: Pinterest)

Ways To Treat Laziness In Winters: सर्दियों के मौसम में आलस बहुत आता है जिसके कारण हमारा सुबह जल्दी उठने का और न ही कोई अन्य काम करने का मन करता है। ऐसा लगता है कि हम पूरा दिन रजाई और कंबल में ही बैठे रहे। असलियत में ऐसा नहीं हो सकता और न ही ऐसे हमारा काम चलेगा। इसलिए आलस को दूर करने के लिए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जो आपको कड़कती ठंड में एक्टिव रखेंगी-

Advertisment

Winter Blues: सर्दियों में आलस दूर करने के लिए करें ये काम

एक्सरसाइज

सर्दियों में आलस को भगाने के लिए आपको दिन में कुछ समय शारीरिक कार्य जरूर करना चाहिए। आप एक्सरसाइज और योग में से कोई भी एक्टिविटी कर सकते हैं। इससे आपकी बॉडी में गर्माहट आएगी और आपका इम्यूनिटी सिस्टम भी बेहतर होगा। अगर आपकी इम्युनिटी होगी तो सीजनल बीमारियों से भी बच सकते हैं जैसे ठंड और फ्लू। इसके साथ ही आपके अंदर एनर्जी भी आएगी।

Advertisment

पौष्टिक डायट

एनर्जेटिक रहने के लिए डाइट का बहुत अहम रोल है।  जब हम अच्छे तरीके से डाइट नहीं लेते तब भी सर्दियों में आलस आना शुरू हो जाता है। इसलिए अपनी डाइट में पौष्टिक आहार शामिल कीजिए जैसे विटामिन सी, आयरन और हाई कैलोरी से भरपूर भोजन खाएं। सीजनल फल सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स का भी सेवन करें।

हाइड्रेशन 

Advertisment

ठंड में प्यास भी कम लगती है और हम पानी की तरफ इतना ध्यान भी नहीं देते, जिसके कारण डिहाइड्रेशन हो जाती है। यह भी आलस का एक कारण है। इसलिए दिन में 7 से 8 क्लास पानी पीजिए। फिजिकली एक्टिविटी भी करें। इससे भी आपको प्यास लगेगी, आप अपनी पियेंगे जिससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रहेगी।

रूटीन फॉलो करें

हम सभी का एक निश्चित रूटीन होना चाहिए। इसमें भी हम एक्टिव रहेंगे। आपका रूटीन मैं ऐसे काम होने चाहिए जिन्हें आप आसानी से कर सके। ऐसे काम मत शामिल कीजिए जिन्हें करने का सोचने से ही आपको स्ट्रेस आने लगे।

Advertisment

विटामिन डी

विटामिन डी की कमी के कारण भी सर्दियों में आलस आने लग जाता है। इसलिए अपनी डाइट में विटामिन डी रिच फूड शामिल करें। इसके साथ ही आप सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं।

बाहर घूमने जाए

Advertisment

ठंड के कारण आप सारा दिन घर पर रजाई में मत बैठे रहे। यह भी आलस का कारण हो सकता है। आलस खत्म करने के लिए आप दोस्तों के साथ और अकेले बाहर घूमने जा सकते हैं। इसके साथ ही कोई फेवरेट एक्टिविटी भी कर सकते हैं जिससे आपको खुशी मिलती है। इससे भी आपको एनर्जेटिक फील होगा और आप अपने बाकी कामों को मन लगाकर करेंगे।

Laziness Winter Blues
Advertisment