Advertisment

जाने क्या है स्ट्रेस ईटिंग और कैसे बचे इस परेशानी से

स्ट्रेस ईटिंग एक ऐसी परेशानी है जिसमें लोगों को अपने ओवर ईटिंग के बारे में पता ही नहीं चलता है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको ओवर ईटिंग के बारे में बताएंगे और उनसे कैसे बचा जाए इस बारे में-

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Stress eating.png

What Is Stress Eating And How To Read Of It(image credit - Freepik)

What Is Stress Eating And How To Read Of It: स्ट्रेस ईटिंग एक ऐसी परेशानी है जिसमें लोगों को अपने ओवर ईटिंग के बारे में पता ही नहीं चलता है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको ओवर ईटिंग के बारे में बताएंगे और उनसे कैसे बचा जाए इस बारे में-

Advertisment

जाने क्या है स्ट्रेस ईटिंग और कैसे बचे इस परेशानी से

जब व्यक्ति अपने स्ट्रेस और अत्यधिक इमोशनल सिचुएशन में जब ओवर ईटिंग करता हैं उस सिचुएशन को हम स्ट्रेस ईटिंग कहते हैं उस समय व्यक्ति को खुद ही पता नहीं चलता कि स्ट्रेस की वजह से वह कितना ओवर इट कर लेते हैं, पर बाद में इसके बहुत सारे डिसएडवांटेज देखने को मिलते हैं जब उनका वेट बहुत बढ़ने लगता है, इसलिए इस सिचुएशन से बचना बहुत ज्यादा जरूरी है और इसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप स्ट्रेस ईटिंग से बच सकते हैं

स्ट्रेस के रीज़न का पता

Advertisment

सबसे पहले आपको अपनी स्ट्रेस का पता लगाना चाहिए क्या आपका स्ट्रेस किसी रीजन की वजह से है और कौन सी ऐसी चीज हैं जो आपको ज्यादा ट्रिगर्ड कर रही हैं और आपके ओवर ईटिंग का रीजन बन रही है कोशिश करें कि आप उस सिचुएशन को समझ कर प्रॉब्लम सुलझाने की कोशिश करें और यह ट्राय करी थी उसे स्थिति में आप बहुत शांति से काम ले जिसे आप अपनी बॉडी पर कंट्रोल कर पाए और इस प्रॉब्लम से अच्छे से निकल पाए और आने वाली बहुत सारी समस्याओं से खुद को बचा पाए

अल्टरनेटिव ढूंढना

कोशिश करें कि जब भी आपको अपने स्ट्रेस ईटिंग के बारे में पता चले तब आप खाने की जगह कोई और अल्टरनेटिव ढूंढे जो आपके लिए हेल्दी हो जैसे स्ट्रेस के समय एक्सरसाइज कर सकते हैं, मेडिटेशन कर सकते हैं जिससे आपका मन शांत हो और आप अच्छा फील करें और उन सभी इमोशन में जैसे गुस्सा, दुख एंजायटी का स्ट्रेस मैं आप डीप ब्रीदिंग करें जिससे आपको पॉजिटिव फीलिंग आए यह सभी वह अल्टरनेटिव है जो खाने के मुकाबले ज्यादा हेल्दी हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है

Advertisment

रूटिंग बनाना

कोशिश करें कि आप शुरुआत से ही अपने खाने का एक रूटीन बनाकर चले जिससे आप इस रूटिंग के अनुसार ही बाद में खाएं कोई भी स्ट्रेस या कोई भी इमोशनल ट्रिगर आपकी स्ट्रेस की सिचुएशन में ज्यादा हावी ना हो पाए उनके बिना रूटिंग के खाना भी आपकी ओवर मीटिंग का कारण हो सकता है जिस वजह से ओवरवेट होना और वेट के चक्कर में और भी परेशानियां आपको हो सकती है इसलिए बैलेंस मिल और अपनी अच्छी हेल्थ के लिए एक रुटीन और टाइम के हिसाब से हमेशा खाएं

माइंडफुल ईटिंग

Advertisment

हमेशा आप जो खा रहे हैं और कितनी क्वांटिटी में खा रहे हैं इसका ध्यान रखें जिससे वे सभी चीज जो आपकी हेल्प को हानि पहुंचा सकते हैं उससे आप खुद को बचा पाए क्योंकि सबसे पहले आपको रिलाइज होना बहुत जरूरी है कि आप कितनी क्वांटिटी में कौन सा खाना खा रहे हैं वरना यह आपके स्ट्रेस का एक और कारण बन सकता है जिस वजह से आप स्ट्रेंस ईटिंग का शिकार हो सकते हैं

सपोर्ट लेना

यदि आपको बहुत ज्यादा परेशानी एंजायटी है तो आप ऐसी सिचुएशन के बारे में अपने फ्रेंड्स और फैमिली को बताएं जिससे वह आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश करें और आपकी सिचुएशन को संभाले जिस वजह से आप उस बुरी सिचुएशन में ना पड़े जिससे आपको बहुत सारी परेशानियां हो सकती हैं बहुत से लोग अपनी परेशानियों को शेयर नहीं करते और अपने तक ही रखते हैं उनका यह पता होना बहुत जरूरी है कि बहुत पास सिचुएशन हम खुद हैंडल नहीं कर पाते इसलिए दूसरों के साथ शेयर करना बहुत जरूरी है

Eating स्ट्रेस ईटिंग Stress Eating
Advertisment