ज्योति कुमारी बाइसिकल गर्ल करेंगी अपनी बायोपिक में खुद का ही रोल

author-image
Swati Bundela
New Update
हेरोइस्म का सिंबल बन कर उभरी थीं।
Advertisment


ज्योति कुमारी की फ़िल्म बनाएंगे चार दोस्त
Advertisment


चार दोस्त जो फ़िल्म मेकिंग और डॉक्युमेंट्रीज़ बनाने के पैशन से एक हुए हैं उन्होंने ज्योति की कहानी पर फ़िल्म बनाने के राइट्स ले लिए हैं। प्रोजेक्ट अगस्त से शुरू होगा और इसकी जानकारी रिपब्लिक को फ़िल्म डायरेक्ट करने वाले शाइन कृष्णा ने दी है।
Advertisment


फ़िल्म का नाम होगा आत्मनिर्भर
Advertisment

आत्मनिर्भर नाम से शुरू होने वाली ये फ़िल्म सिर्फ ज्योति की कहानी ही नहीं बल्कि उन इश्यूज को हाईलाइट करेगी जिन्होंने ज्योति को मई अपने की गर्मी में पिता को साईकल के पीछे बैठाए घर जाने निशचय लिया


Advertisment
वीमेकफिल्म्स प्रोड्यूस करेगी ये फ़िल्म

मिराज और फैरोज़ मिडिल ईस्ट में काम करते हैं जिन्होंने कृष्णा और सजीत नाम्बियार के साथ फ़िल्म के राइट्स ले लिए हैं। 'वीमेकफिल्म्स', करीब 20 साल पुरानी कंपनी जिसे कृष्णा ने एस्टेब्लिश किया है, वो इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करेगी।
Advertisment


डॉक्यूमेंट्री नहीं होगी फ़िल्म
Advertisment

कृष्णा ने पीटीआई को बताया, "फ़िल्म डॉक्यूमेंट्री नहीं होगी और इसे काल्पनिक तरीके से बनाया जाएगा। इसमें कई और घटनाएं भी शामिल की जाएंगी। फ़िल्म की शूटिंग दरभंगा और गुरुग्राम के बीच होगी जहां ज्योति ने सफर तय किया था।"


कई भाषाओं में बनेगी फ़िल्म

ज्योति के पिता का रोल फाइनलाइज़ किया जा रहा है। फ़िल्म को हिंदी, इंग्लिश और मैथिली भाषा मे बनाया जाएगा और बाकी भाषाओं में डब किया जाएगा। इंटरनेशनल ऑडियंस के लिए फ़िल्म का नाम होगा ,"अ जर्नी ऑफ अ माइग्रेंट" और फ़िल्म को 20 भाषाओं के सबटाइटल्स दिए जाएंगे।

ज्योति कुमारी एक बड़ा नाम

बता दें कि ज्योति कुमारी ने अपने घायल पिता को दरभंगा से लेकर गुरुग्राम पहुँचाया था जो कि करीब 1200 किलोमीटर है।

साईकल पर ज्योति और उसके पिता ने 8 दिन का सफर तय किया। मीडिया ने उन्हें बहुत कवरेज दी। इससे आये बदलाव के बारे में पूछने पर ज्योति कहती हैं, "बहुत चेंज होगया है। गांव वालों से भी बहुत सपोर्ट मिला है।

बहुत अच्छा लग रहा है

उसके पिता वापस गुरुग्राम जाएंगे कि नहीं के सवाल पर ज्योति ने कहा कि अब वो वापस नहीं जाएंगे। फ़िल्म में रोल के बारे में पूछने पर वो पी.टी.आई से कहती हैं,"हमें बहुत अच्छा लग रहा है।"

और पढ़िए- बाइसिकल गर्ल ने ठुकराया सी.एफ.आई के ट्रायल का आफर, कहा पहले पढ़ाई पूरी करेंगी