Breast Cancer Awareness Month: क्या है ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर स्तनों में शुरू होता है। ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत ट्यूमर से होती है लेकिन अगर यह ट्यूमर ब्रेस्ट के बाकी पार्ट्स में फ़ैल जाए तो कैंसर बन सकता है। आइये जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के बारे में इस ब्लॉग में-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Breast Cancer(YourStory.Com)

Breast Cancer Awareness Month (Image Credit - YourStory.Com)

Breast Cancer Awareness Month: महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर आज के समय में बहुत आम होता जा रहा है। इस बीमारी के कारण महिलाओं को अपने लाइफस्टाइल में बहुत बड़े बदलाव करने पड़ते है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार यह महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है। इसके साथ ही हर साल 2.3 मिलियन केस पहचाने जाते है। Un women के अनुसार 95 % देशों महिलाओं में  ब्रेस्ट कैंसर पहला या दूसरा प्रमुख कारण फीमेल कैंसर है।

Breast Cancer Awareness Month: क्या है ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ

Advertisment

अक्टूबर ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ होता है। इस महीने में पिंक पहनकर इस महीने को मनाया जाता है जो इसका थीम कलर होता है। इस महीने का उद्देश्य इस बीमारी के जानकारी और बचाव है। इसके द्वारा लोगो के लिए फंड इकट्ठा किया जाता है और जागरूकता अभियान चलाएं जाते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर के आम लक्षण क्या हैं-

  •  ब्रेस्ट के साइज और शेप में बहुत जल्दी बदलाव आने शुरू हो जाते हैं
  • ब्रेस्ट बहुत इची हो जाती है इसके साथ रैशेज भी होने लगते हैं।
  • ब्रेस्ट में दर्द होने लगता है
  • मेनोपॉज में देरी हो जाती है
  •  पीरियड की शुरुआत कम उम्र में हो जाती है
  • ब्रेस्ट में सोजिश आ जाती है
  • ब्रेस्ट में डिस्चार्ज होने लगता है
  • बगल में गांठ दिखाई देती है
  • ब्रेस्ट में लंप बन जाते हैं

What  is Breast Cancer: ब्रैस्ट कैंसर क्या है?

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर स्तनों में शुरू होता है। ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत ट्यूमर से होती है लेकिन अगर यह ट्यूमर ब्रेस्ट के बाकी पार्ट्स में फ़ैल जाए तो कैंसर बन सकता है।  ब्रेस्ट में हर ट्यूमर ब्रेस्ट कैंसर नहीं हो सकता है।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर में स्तन कोशिकाएं का विकास नियंत्रण से बाहर हो जाता है यह आगे जाकर ट्यूमर का रूप ले लेता है। मर्दों के मुकाबले महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादा निशाने पर है

बहुत सारे ऐसे कारक है जिनसे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है

Advertisment
  • आयु

    ब्रेस्ट कैंसर में एक बड़ा कारण आयु हो सकता है। जैसे बढ़ती आयु में सेहत पर न ध्यान देने से ऐसा कुछ हो सकता है।
  • मोटापा

    शरीर में मोटापा कई बीमारियों की वजह हो सकता है। इससे कई कारण हो सकते है जैसे लाइफस्टाइल में खराबी, खाने पीने की खराब आदतें हो सकता है।
  • अधिक शराब का सेवन

    शराब का सेवन भी ब्रेस्ट कैंसर को बुलावा दे सकता है।इससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी बढ़ता है।
  •  फैमिली बैकग्राउंड

    अगर परिवार में पहले कोई इस बीमारी से ग्रस्त हो चुका तो आगे की जेनरेशन में इसके होने के चांस हो सकते है।
  • तंबाकू का सेवन

    तंबाकू के सेवन भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बड़ा सकता है।