Advertisment

Women & Sports: हरमनप्रीत कौर "हमारी टीम को क्षेत्ररक्षण पर काम करने की जरूरत"

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि भारतीय टीम को अपने क्षेत्र आरक्षण पर काम करने की सख्त जरूरत है। तीसरा T20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से डी.वाय. पाटील स्टेडियम, मुंबई में जीता और साथ में सीरीज भी अपने नाम कर ली।

author-image
Neha Dixit
New Update
Pinterest

Harmanpreet Kaur Reacts ( Image Credits: Pinterest )

Harmanpreet Kaur Reacts After India Got Defeated By Australia: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनसे बेहतर परफॉर्मेंस दिया। कप्तान का मानना है कि भारतीय टीम को अपने क्षेत्ररक्षण और फिटनेस पर खास ध्यान देने की जरूरत है। हरमनप्रीत कौर ने यह भी कहा कि रेड बॉल क्रिकेट (टेस्ट मैच) में खिलाड़ी अपना वक्त लेकर अपनी पारी को आगे बढ़ा सकता है लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट मैं आपके पास इतना समय नहीं होता आपको मैदान पर उतरते ही खेलने के लिए तैयार रहना होता है। भारतीय टीम ने निराशाजनक क्षेत्ररक्षण के कारण मैच में कई कैचेस छोड़ें जिसके कारण मैच उनके हाथ से फिसलता गया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 1-0 पीछे होने के बावजूद बेहतरीन कमबैक के साथ इस तीन मैचों की T20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि टीम ने अंत तक कोशिश की और हार नहीं मानी और उन्हें अपनी टीम पर पूरा गर्व है साथ ही भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम से बहुत कुछ सीख भी सकते हैं।

Advertisment

शुरुआती मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज हारी

भारतीय टीम ने पहले T20 मैच में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी उसके बावजूद अपने खराब क्षेत्ररक्षण के कारण उन्हें तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है जो बेहतरीन कमबैक करना जानती है और आप सीरीज में आगे होने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कम आँकने की भूल नहीं कर सकते। ऑस्ट्रेलिया टीम ने लाजवाब वापसी करते हुए दूसरा मैच छह विकेट से और तीसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली और भारतीय टीम को ODI के बाद T20 सीरीज हराकर दोहरा झटका दे दिया। 

भारतीय टीम को क्षेत्ररक्षण मजबूत करने की जरूरत

Advertisment

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सफलता हासिल करने के लिए फिटनेस बेहद जरूरी है। व्हाइट बॉल क्रिकेट हो या रेड बॉल अच्छा क्षेत्र रक्षण हर मैच में आपकी टीम के लिए रन बचाता है जिससे सामने वाली टीम पर दबाव बढ़ता जाता है। खराब क्षेत्ररक्षण के कारण बैट्समैन स्ट्राइक रोटेट करता रहता है और दूसरी टीम पर प्रेशर बिल्ड अप नहीं होता। 'कैचेेज विन मैचेज' यह इसीलिए कहा जाता है क्योंकि हर कैच आपको जीत के दहलीज के एक कदम और नजदीक ले जाता है। भारतीय टीम इस हार से अच्छी सीख लेगी और अपनी फिटनेस और क्षेत्ररक्षण को मजबूत करना चाहेगी। 

harmanpreet kaur india
Advertisment