Women's Premier League 2024 Is Likely To Be Held In Bengaluru And Delhi: वूमेन'स प्रीमियर लीग का यह दूसरा सीजन है और पहले सीजन की तरह इस वर्ष भी दर्शकों को अपनी फेवरिट टीम और फेवरेट प्लेयर्स को खेलते देखने का बेसब्री से इंतजार है। WPL में इस सीजन भी 5 टीमें हिस्सा ले रही है। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यू.पी. वॉरियर्स और गुजरात टाइटंस। WPL के इनॉग्रल सीजन में मुंबई इंडियंस ने यह खिताब अपने नाम किया था और वह इस वर्ष भी अपने टाइटल को बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर पिछले वर्ष की गत विजेता दिल्ली कैपिटल्स और अन्य टीमें यह कोशिश करेंगी कि वह विजेता की ट्रॉफी अपने नाम करें।
कौन होंगे इस वर्ष सभी टीमों के कप्तान?
कप्तान आपकी टीम की सफलता में एक अहम भूमिका निभाता है। गेंदबाजों को किस रणनीति के अनुसार इस्तेमाल करना है जिससे वह अहम मौके पर विकेट चटका सके क्षेत्ररक्षण किस हिसाब से होना चाहिए जिससे बल्लेबाजों को अपने जाल में फसाया जा सके इन सभी जिम्मेदारियां के साथ कप्तान मैदान में उतरता है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी। पहले सीजन में हरमनप्रीत कौर की लाजवाब कप्तानी ने मुंबई इंडियंस को उनका पहला टाइटल जिताया था, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान स्मृति मंधाना को सौंपी गई है, मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करती हुई नजर आएंगी, पिछले वर्ष में काफ इंजरी के कारण पूरे सीजन के लिए बाहर हुई बैथ मूनी इस वर्ष गुजरात टाइटंस की कमान संभालेंगी और एलिसा हीली यू.पी. वॉरियर्स की कप्तानी करते नजर आएंगी। सभी टीमों के कप्तान अपनी बेहतरीन लीडरशिप स्किल्स के लिए जाने जाते हैं।
क्या होंगे प्लेऑफस के फिक्सचर और कब खेला जाएगा फाइनल मैच?
WPL 2024 सीजन 2 के सभी 5 टीमों के 22 मैचेस दिल्ली और बेंगलुरु में ही खेले जाएंगे और सीजन में कोई भी होम ग्राउंड फॉर्मेट नहीं होगा। लीग का पहला चरण बेंगलुरु और दूसरे चरण दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग के सभी मैच के बाद जो तीन टीम टेबल पर टॉप पर होगी वही तीन टीमें प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई करेंगी। टेबल में जो भी टीम पहले स्थान पर होगी वह टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी जो दो टीमें दूसरे और तीसरे पायदान पर होगी उन दोनों टीमों का मुकाबला होगा एलिमिनेटर राउंड में। एलिमेनटर में जो टीम जीतेगी वह फाइनल में प्रवेश कर लेगी। बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फाॅर क्रिकेट इंडिया (बीसीसीआई) ने यह भी बताया कि वूमेन'एस प्रीमियर लीग के सीजन 2 का फाइनल 17 मार्च 2024 को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा।