/hindi/media/media_files/iqEJBH6x8MRIddeHAVXT.png)
File Image
Extreme Dieting Claims Life of Kerala Teenager: पतले होने का जुनून किसी के सिर पर कितना सवार हो सकता है, आईए इस खबर से समझते हैं। केरल में 18 वर्षीय लड़की की वजन कम करने के जुनून की वजह से मौत हो गई। यह मामला कन्नूर ज़िले से संबंधित है यहां की एक लड़की अपने वजन को लेकर काफी परेशान थी जिसकी वजह से उसने खाना भी छोड़ दिया था और वह कठोर वर्कआउट करती थी। उसने अपनी diet में बहुत सारे है प्रतिबंध लगाए थे और लंबे समय तक भूखे रहने के कारण सेहत संबंधी समस्याएं होने लगीं। अब उसकी मौत चर्चा में बनी हुई है। चलिए पूरी खबर जानते हैं-
केरला में 18 वर्षीय लड़की की सीरियस डाइट फॉलो करने से हुई मौत
केरल के कन्नूर ज़िले से 18 वर्षीय लड़की की मौत का मामला सामने आया है जिसका नाम एम श्रीनंदा है। वह पजहस्सी राजा एनएसएस कॉलेज, मट्टनूर में ग्रैजुएशन के पहले साल में पढ़ती थी। वह वजन कम करने के लिए सीरियस डाइट प्लान फॉलो करती थी और सिर्फ लिक्विड डाइट पर सरवाइव कर रही थी। वह अपने मील भी स्किप करती थी और हद्द से ज्यादा एक्सरसाइज करती थी। उसके मन में वजन बढ़ने को लेकर बहुत ज्यादा बैठ गया था। अपने डाइट प्लान के लिए कथित तौर पर वह ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लोगों को फॉलो करती थी।
एनोरेक्सिया नर्वोसा डिस्ऑर्डर
इसके साथ ही कथित तौर पर लड़की 'एनोरेक्सिया नर्वोसा’ से जूझ रही थी। इस ईटिंग डिसऑर्डर में वजन बढ़ जाने का डर बहुत ज्यादा होता है। यह भी बताया जा रहा है कि उसकी तबियत पिछले पांच से छह महीनों से ठीक नहीं थी। उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि वह अपने माता-पिता द्वारा दिए गए खाने को छिपा देती और केवल गर्म पानी पर जिंदा रह रही थी।
श्रीनंदा का इलाज डॉ. नागेश प्रभु कर रहे थे। उन्होंने कहा, "वह लगभग छह महीने से खुद को भूखा रख रही थी। मेरे एक सहकर्मी ने पहले उसके परिवार को मनोचिकित्सक की मदद लेने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने स्थिति की गंभीरता को नहीं समझा।"
श्रीनंदा को एक हफ्ते पहले थालास्सेरी सहकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जब उसकी तबियत खराब होने लगी। उसे उल्टी के लक्षण दिखाई दिए और कमजोरी भी महसूस होने लगी। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी और शनिवार यानि 8 मार्च की रात को उसकी मौत हो गई।
वजन कम करने के लिए खाना छोड़ देना सबसे अनहेल्दी तरीका है। हमारी बॉडी में जमा फैट (Calories) को छोड़ भी दें तो हमारी बॉडी के अलग-अलग अंगों की संतुलित फंक्शनिंग के लिए कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन और जरूरी मिनरल्स की जरूरत रहती ही है। खाना छोड़ देने से हमारी बॉडी के अंगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। संतुलित अहार के लिए आप Gytree के आर्टिकल्स और प्रोडक्ट्स पर नजर डालें, यहां पर महिला सेहत से जुड़ी जानकारी फिट रहने में मदद कर सकती है। इसके साथ ही वजन को लेकर ओवरथिंकिंग बंद करें।