Advertisment

5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जिनकी खुदखुशी करने से हुई मौत

author-image
Swati Bundela
New Update

फिल्मों की चकाचौंध और ग्लैमरस दुनिया में सब आना चाहते हैं पर इसमें छुपे अकेलेपन और दोगलेपन  ज़िन्दगी को सब भांप नहीं पाते। सुशांत सिंह राजपूत जैसे हँसमुख और टैलेंटेड कलाकार की मौत ने हमें फिर से इस इंडस्ट्री के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। बाहर से कुछ और दिखने वाली इंडस्ट्री अंदर से खोखली है जिसमे दौलत और शोहरत तो है पर कमी है ह्यूमन इमोशन्स की।

Advertisment


इस सब की शिकार जिंदगियां या तो गहरे अंधेरे में डूब जाती हैं या खुद की ज़िंदगी खत्म कर लेती हैं।



Advertisment

ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसस की बात हम आज करेंगे जिन्होंने इस फ़िल्म इंडस्ट्री में जीने से अच्छा मौत को अपनाना समझा।



दिव्या भारती(25 फ़रवरी 1974 – 5 अप्रैल 1993)

Advertisment


अपनी करियर की ऊंचाई पर होते हुए दिव्या भारती ने 19 साल की छोटी उम्र में ही अपनी ज़िंदगी खत्म कर दी। वो अपनी बिल्डिंग के 5वी फ्लोर की खिड़की से नीचे गिर गईं थीं।

कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप्स के फेलियर की वजह से ये खुदकुशी की थी और कुछ इसे एक्सीडेंट भी कहते हैं। ये अभी भी एक मिस्ट्री है।

Advertisment


सिल्क स्मिता( 2 दिसंबर, 1960- 23 सितम्बर, 1996)



Advertisment

साउथ इंडियन की erotic एक्ट्रेस सिल्क स्मिता ने भी खुद को फांसी पर चढ़ा लिया था। उन्होंने काफी ज्यादा दवाइयां( drug abuse) भी खाई थीं। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि वो अपनी ज़िंदगी में लगातार हो रहे फेलियर की वजह से अपनी ज़िंदगी खत्म कर रहीं हैं।



परवीन बाबी( (4 अप्रैल 1949 – 20 जनवरी 2005) 

Advertisment


70 के दशक की ये टॉप एक्ट्रेस भी इंडस्ट्री में खालीपन के दौर से गुज़री। परवीन डिप्रेशन में थीं। 2005 में वो अपने अपार्टमेंट में मृत पायी गयीं। अपने तक सीमित रहने वाली परवीन बाबी की मृत्यु का लोगों को तब पता चला जब वो बहुत दिनों तक न्यूज़पेपर और दूध लेने घर से बाहर नहीं निकली।



Advertisment

परवीन डायबिटीज की मरीज़ थी और उन्होंने खाना पीना छोड़ दिया था जिसके कारण उनकी मौत हो गयी।



कुलजीत रंधावा (29 जनवरी 1976 – 8 फरवरी 2006)



पॉपुलर सुपर मॉडल और टीवी एक्ट्रेस कुलजीत रंधावा ने खुद को फांसी लगा ली थी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि वो ज़िन्दगी के प्रेशर से अब नही जूझ पाएंगी और इसलिए अपनी ज़िंदगी खत्म कर रहीं हैं।



जिया खान(20 फ़रवरी 1988 – 3 जून 2013) 



जिया खान एक सुंदर और हँसमुख एक्ट्रेस थीं जिन्होंने अपनी डेब्यू फ़िल्म निःशब्द से ऑडियंस का दिल जीत लिया था। जिया अपनी मां और बहन को फांसी पर लटकते हुए मिली। कहा जाता है कि एक्ट्रेस depressed थीं।



और पढ़िए- आत्महत्या रोकी जा सकती है सिर्फ हमे थोड़ा सेंसिटिव होने की ज़रूरत है

एंटरटेनमेंट
Advertisment