Janhvi Kapoor Shares Her Journey Of Working In Her Upcoming Film 'Ulajh': यह कहना गलत ना होगा कि Janhvi Kapoor अपने करियर में हर तरह के किरदारों के साथ खुद को आजमा रही है चाहे वह मिली हो, गुंजन सक्सेना हो या फिर बवाल। जान्हवी ने हर एक फिल्म में अपने किरदारों को बखूबी निभाया है और ऐसी एक चुनौती वाली किरदार के साथ वह फिर से देखी जाएगी अपनी अगली फिल्म 'उलझ' में जिसे डायरेक्ट कर रहे है नेशनल अवार्ड विजेता सुधांशु सरियाI यह कहानी एक आईएफएस ऑफिसर की है जो एक पितृसात्मक परिवार से आती है और उसे भयंकर षड्यंत्र का शिकार होना पड़ता है लेकिन इन मुश्किलों के बावजूद क्या वह खुद को साबित साबित करने में सफल होगी?
इस फिल्म में जान्हवी के अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, मियांग चांग और राजेंद्र गुप्ता जैसे कलाकार भी शामिल है। यह फिल्म जंगली पिक्चर्स के बैनर के अंतर्गत बन रही है। कुछ ही महीने पहले जान्हवी ने अपने सोशल मीडिया पर इस मूवी फिल्म की फिल्म फोटोशूट पोस्ट की जहां पर वह गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, मियांग चांग, राजेश तईलंग और सचिन खेडेकर के साथ खड़ी है। देखकर ही समझ में आ रहा है कि इस फिल्म में जानवी का किरदार कितना अहम और सशक्त होने वाला है।
क्या कहा जान्हवी ने 'उलझ' में अपने सफ़र के बारे में?
जान्हवी कपूर के लिए फिल्म में काम करते वक्त उनकी सबसे बड़ी सीख यह रही कि "आप जो करते है उससे आपको प्यार करना चाहिए।" फिल्म के सेट पर बीताए कुछ लम्हों को तस्वीरों में कैद कर जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि "यह एक आवरण है जिसमें अभी भी उस दुनिया के सपने है जिन्हें हमने बनाने की कोशिश की थी।
प्रत्येक फिल्म एक सबक रही है और इसकी कहानी मेरे जीवन में घटनेवाली घटनाओं के साथ गहराई से और संयोग से जुड़ी हुई है और सुहाना के सफर के द्वारा और इस फिल्म को बनाने के सफर के द्वारा- मेरी सबसे बड़ी सीख यह रही है कि आप जो करते है उससे प्यार करे, यह पहचाने कि क्या आप इसे सही कारणों से कर रहे है, बोझ और बाहरी दबावों और राय को छोड़ दे।एक हम्सटर व्हील से बाहर निकले जो कहीं नहीं ले जाता है और अपने आप को अपनी गति से चलने दे, जब तक आपको विश्वास है कि आप कहाँ जा रहे है।"
क्या कहा जान्हवी ने अपने फिल्म के डायरेक्टर के बारे में?
फिल्म के डायरेक्टर सुधांशु सरिया के बारे में लिखते हुए जान्हवी कहती है कि "आपने मुझे खुद पर इस तरह से विश्वास दिलाया है कि मुझे पता ही नहीं था कि मुझे इसकी ज़रूरत है। आपने मुझे सुना और देखा और मुझे ऐसी लड़ाइयाँ लड़ने के लिए प्रेरित किया जिनके बारे में मैं कभी नहीं जानता था कि मुझे इसका हिस्सा बनने का भी हक है। आपको हर बाधा के सामने मुस्कुराते हुए और हर चुनौती को उत्साह के साथ स्वीकार करते हुए देखना प्रेरणा से परे है।"
उनके इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने अपनी खुशी जताई उनमें से एक है अभिनेत्री राधिका मदन जिन्होंने कमेंट किया कि "मुझे खुशी है कि तुम उस जादू को महसूस कर पाए जो उन्होंने किया हैI सुधांशु अब मैं इंतजार नहीं कर सकती यह देखने के लिए कि तुम लोगों ने क्या बनाया है!" तो उजमा खान नामक लेखिका जान्हवी को लिखती है कि उलझ तुम्हारे लिए ही बनी थी। जानवी की बातें और लोगों की उत्सुकता देखकर लगता है कि 'उलझ' वाकई जबरदस्त होने वाली है और हमें इसका इंतजार रहेगाI