Election 2023: काफी समय से चुनावी माहौल भारत में छाया हुआ था। अब यह माहौल अपने अंत बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। पांच राज्यों में से चार के नतीजे घोषित हो चुके हैं और पांचवे राज्य मिजोरम के नतीजे कुछ देर तक साफ हो जाएंगे। आइये जानते हैं कि किस राज्य में किस पार्टी की और कितनी सीटों से सरकार बनी।
जानिए किस राज्य में बनी किसकी सरकार
Historic triumph for BJP in #Chhattisgarh, #Rajasthan and #MP. Prime Minister @narendramodi called the win, a victory of the people and an #Aatmanirbhar Bharat.#BJP #ElectionResults #JanadeshWithDD pic.twitter.com/kkmCdChSqR
— DD News (@DDNewslive) December 4, 2023
हिंदीपट्टी में भाजपा का परचम
मध्य प्रदेश
17 नवंबर को हुए मतदान के बाद मध्य भारत का राज्य मध्य प्रदेश के चुनावी नतीजे आ चुके हैं। इस राज्य की विधानसभा सीटें 230 हैं, जिसमें से भाजपा ने 163 सीटें जीतकर अपनी सरकार बना ली है। पहले भी यहां पर भाजपा की सरकार थी अब भी शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की वागडोर संभालेंगे। वहीं कांग्रेस ने 66 सीटें पर कब्जा कर लिया है।
राजस्थान
क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य राजस्थान के भी चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं। 25 नवंबर को यहां पर मतदान हुआ था। 115 सीटें जीतकर अब यहाँ पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस के पास 69 सीटें आई हैं और बाकी 15 सीटें अन्य के पास है। इस राज्य में कांग्रेस को सत्ता गवानी पड़ी और बीजेपी ने अपनी एंट्री कर ली है। सीएम की कुर्सी के लिए यहां पर भाजपा के पास काफी ऑप्शंस है। देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी इनमें से किसे राजस्थान की बागडोर संभालने को देती है।
छत्तीसगढ़
मध्य भारत का राज्य छत्तीसगढ़ कांग्रेस के हिस्से था लेकिन अब 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद यहां पर भी बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीटें भाजपा के हिस्से आईं। कांग्रेस के पास सिर्फ 35 सीटें और अन्य के पास 1 सीट आई। 2018 में सत्ता में बनी हुई कांग्रेस सरकार को हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी ने एक और राज्य अपने हिस्से में शामिल कर लिया।
तेलंगाना
तेलंगाना राज्य शुरू से ही अपने अलग अंदाज के लिए जाना जाता है। यहाँ पर पांच राज्यों में से तीन को बीजेपी ने जीत लिया वहीं तेलंगाना उनके में उन्हें असफलता मिली। कांग्रेस ने यहां पर जीत हासिल कर ली। 119 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 64 सीटें हासिल की और जीत का परचम लहरा दिया। इसके बाद भारत राष्ट्र समिति ने 39 सीटें हासिल की, भाजपा और अन्य के हाथ सिर्फ 8 सीटें लगी। 30 नवंबर को यहां पर मतदान हुआ था।
प्रधानमंत्री समेत इन नेताओं ने क्या कहा ?
We bow to the Janta Janardan.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
The results in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan indicate that the people of India are firmly with politics of good governance and development, which the @BJP4India stands for.
I thank the people of these states for their unwavering…
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2023
तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे।
सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।
मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 3, 2023
प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर भाजपा को निरंतर सेवा का अवसर देने के लिए जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। इस जीत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री…
केंद्रीय गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी, विजय श्री की आत्मीय शुभकामनाओं के लिए सभी कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन की ओर से हार्दिक आभार।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2023
यह प्रचंड जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी पर जनता के असीम विश्वास का प्रतीक है।
जनता के विश्वास तथा जनकल्याण हेतु संकल्पों की… https://t.co/tbVXY5RMpV
VIDEO | BJP chief JP Nadda, Union minister Gajendra Singh Shekhawat, Pralhad Joshi, Arjun Ram Meghwal and other party leaders show victory sign before entering the Parliament building to attend the first day of Winter Session.#ParliamentSession pic.twitter.com/9MW2kmLbY2
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2023