मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन हमेशा अपने अलग अन्दाज़ के लिए जानी जाती है।अब सुष्मिता की नई वेब सिरीज़ आने वाली है जिसका फ़र्स्ट लुक उसने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वेब सिरीज़ का नाम ‘ताली’ है जो कि एक ट्रांसजेंडर महिला श्रीगौरी सावंत की ज़िंदगी पर आधारित है। इससे पहले अभिनेत्री ‘आर्या’ वेब सिरीज़ में दिखी थी जो कि डिज़्नी+हॉटस्टार पर आयी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उसका भी तीसरा सीज़न जल्द ही आने वाला है।
ताली बजाऊँगी नहीं बजवाऊँगी
सुष्मिता सेन ने अपनी नई वेब सिरीज़ का फ़र्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साँझा किया जिसमें उसने अपनी फ़र्स्ट लुक शेयर की है और बताया है कि इसमें वह एक ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत की भूमिका अदा करेंगी।
इंस्टाग्राम पर फ़र्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-“ताली- बजाऊँगी नहीं बजवाऊँगी!” #श्रीगौरी सावंत की रूप में #फ़र्स्टलुक इस खूबसूरत व्यक्ति को चित्रित करने और उसकी कहानी को दुनिया के सामने लाने का सौभाग्य से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है!! यह जीवन है और हर किसी को इसे सम्मान के साथ जीने का अधिकार है !!! मैं आप लोगों से प्यार करती हूं !!! #duggadugga" रिलीज की तारीख का खुलासा होना बाकी है।
ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत
हमारे समाज में आज भी ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी अपने अधिकारों के लिए लड़ रही है। उन्हें आज भी समाज में उतना सम्मान और इज़्ज़त नहीं दी जाती जितने के वे हक़दार है।उन्हें बस वहीं समझा जो ताली बजाकर लोगों से पैसे लेकर अपना पेट पालते है।लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो समाज से नहीं डरते है और कुछ अलग कर जाते। ऐसी ही कहानी है ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की जिन्होंने 2000 में “सखी चार चौघी ट्रस्ट” की स्थापना की थी। यह एनजीओ ट्रांसजेंडर लोगों को परामर्श प्रदान करता है और सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देता है।
बॉलीवुड से डिजिटल वर्ल्ड तक
1996 में सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू दासता से किया था।इसके अलावा उसने बीवी नम्बर 1, आग़ाज़ आदि बहुत सी फ़िल्मों ने काम किया।बॉलीवुड अभिनेत्री ने डिजिटल वर्ल्ड में अपना सफ़र आर्या से शुरू किया था जो कि लोगों के द्वारा काफ़ी पसंद की गई थी। अब इस वेब सिरीज़ का थर्ड सीज़न भी आने वाला है।