/hindi/media/media_files/fa6XtoSQlIpTHk6g7is8.png)
Trailer Of India's First Bio-Science Film 'The Vaccine War' Released (image credit- Amar Ujala)
Trailer Of India's First Bio-Science Film 'The Vaccine War' Released: कल Vivek Agnihotri ने अपने अगली फिल्म 'The Vaccine War' का ट्रेलर रिलीज़ किया जो Covid-19 पांडेमिक के समय बनाई गई भारत की वैक्सीन 'कोवैक्सीन' की कहानी पर आधारित हैI फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन और अनुपम खेर मुख्य भूमिका निभा रहे हैंI फिल्म कॉविड के समय हमारे वैज्ञानिकों और मेडिकल फ्रेटरनिटी से जुड़े सभी चिकित्सकों की संघर्ष को व्यक्त करती हैI जहां कई भयंकर बाधाओं के बावजूद भी वह अपने देश के निवासियों को बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा देते हैंI फिल्म में नाना पाटेकर एक वैज्ञानिक हैं जो इस वैक्सीन को बनाने में अपनी पूरी जान लगा देते हैं और पल्लवी जोशी एक डॉक्टर की भूमिका निभा रही हैं जिन्हें इस वैक्सीन में पूरा विश्वास है तो वही राइमा सेन रिपोर्टर की भूमिका निभा रही हैं जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह लोगों को वैक्सीन के खिलाफ इस वैक्सीन के खिलाफ गुमराह करने की कोशिश करती हैंI इसके अलावा हम अनुपम खेर को फिल्म में प्रधानमंत्री के किरदार में देखेंगे विवेक अग्निहोत्री के पिछले फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर ने एक अहम किरदार निभाई थीI
क्या है 'द वैक्सीन वार' की खासियत?
फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम', 'द ताशकेंट फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसे उन फिल्मों जैसे सत्य एवं कंट्रोवर्शियल घटनाओं पर आधारित फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैंI उनकी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भी भारत के बनाए गए कोवैक्सीन पर आधारित है जिसे प्रोड्यूस उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री पल्लवी जोशी कर रही हैंI पल्लवी जोशी 'द ताशकेंट फाइल्स' और 'आरोहण' जैसे कामों के लिए जानी जाती हैंI मेकर्स के अनुसार यह फिल्म भारत की पहली 'बायो-साइंस' फिल्म हैI 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह ही इस फिल्म को भी दुनिया के हर कोने में प्रमोट किया जाएगा, यहां तक की न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर में इस फिल्म के गाने "सृष्टि से पहले" को दिखाया जा चुका हैI
क्या कहते हैं फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म को मिल रहे सीमित प्रचार पर?
अपने पिछले फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए बेस्ट फिल्म के नेशनल अवार्ड जीत चुके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री News18 के साथ अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि “यदि आप समाचार चैनलों और समाचार पत्रों द्वारा प्रस्तुत आगामी फिल्मों और अपेक्षित रिलीजों की सूची पर नज़र डालें, तो उनमें से किसी में भी 'द वैक्सीन वॉर' शामिल नहीं है। पिछले नौ महीनों से लोगों को पता था कि हम यह फिल्म बना रहे हैं। आज सुबह, एक प्रतिष्ठित ट्रेड एनालिस्ट ने मुझे इस महीने की फिल्मों की एक ऐसी सूची भेजी और उन्होंने कहा कि अगली बड़ी हिट एक और फिल्म होगी जो 28 सितंबर को रिलीज हो रही है।रिलीज़ की उस सूची में हमारी फ़िल्म का नाम भी शामिल नहीं था जैसे कि हमारा अस्तित्व ही नहीं है। अगर हम ही नहीं रहेंगे तो कोई हमारी फिल्म को फाइनेंस कैसे करेगा? ऐसी स्थिति में कुआ खुद खोदना पड़ता है और पानी निकालना पड़ता है''
फिल्म 28 सितंबर 2023 को भारत में रिलीज़ की जाएगीI