केरल की महिला ने की नेत्रहीन पुरुष की मदद ; वीडियो वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

बुजुर्ग दिव्यांगजन की करी मदद
Advertisment

वो महिला इस दिव्यांग बुजुर्ग को बस में बैठाती हैं जो लगभग उस बुजुर्ग से छूटने वाली थी। इस वीडियो में महिला बस के पीछे भागती हुई दिख रहीं हैं जिसमे वो कंडक्टर से रुकने और उस बुजुर्ग को ठीक से बैठाने के लिए कह रहीं हैं। महिला की इस नेकी को सोशल मीडिया का अटेंशन मिला और इसलिए उनको सबसे सराहना मिल रही है।
Advertisment

वायरल हुआ वीडियो
Advertisment

वीडियो वायरल हो गया है और ये महिला कुछ ही समय में हीरो बन गईं हैं। इस नेक महिला का नाम सुप्रिया है और वो तिरुवल्ला में सेल्सवुमन के रूप में काम कर रहीं हैं।


वीडियो में था क्या
Advertisment


41 सेकंड के वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि उस बुजुर्ग दिव्यांग व्यक्ति की बस छूटने वाली है और बस ने रफ्तार पकड़ ली है पर वो व्यक्ति धीरे धीरे चल रहें हैं।
Advertisment

सुप्रिया उस बस के पीछे भागती हैं और वो बस कंडक्टर से उस बुजुर्ग आदमी के लिए थोड़ी देर रुकने के लिए कहती हैं। फिर उन्होंने बूढ़े आदमी का हाथ पकड़ा और उन्हें सुरक्षित बस में बैठा दिया।


कोई हैरानी नहीं
Advertisment


ये कोई हैरानी की बात नहीं है कि इस वीडियो को अटेंशन मिला। इसको सबसे पहले आईपीएस अफसर ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा,"इन्होंने इस दुनिया को रहने के लिये बेटर बनाया। नेकी खूबसूरत है।"

सुप्रिया से बातचीत

एक लोकल न्यूज़ आउटलेट से बात करते हुए सुप्रिया कहतीं हैं," मैंने उनसे(बुजुर्ग) पूछा कि उन्हें कहां जाना है। मुझे पता करना था कि आसपास कोई बस स्टॉप है कि नहीं। मैंने सोचा मेरे पति अनूप बाइक पर उन्हें बस स्टॉप तक पहुँचा देंगे।"

"किस्मत से बस कुछ दूर आगे आकर रुकी। मैंने बस के कंडक्टर से बात की जो पीछे वाली सीट पर बैठा था। मुझे नहीं लगा कि बस रुकेगी।"

सुप्रिया ने इस वीडियो में अपनी नेकी के ज़रिए कई फ़ैन्स बनाये हैं

एक यूजर ने लिखा,"ये अपने में हीं अलग इंसान हैं, अच्छी नीयत। एक सेकंड के लिए मदद के लिए दूसरी बार नहीं सोचा। दुनिया इन जैसे लोगों की वजह से बची हुई है।"

दूसरे यूजर लिखते हैं,"प्यार में विश्वास करना चाहिए और मुझे विश्वास है उसके बाद कोई नफरत और ढोंग नहीं रहेगा। किसी नेक और दिलदार व्यक्ति का काम ये नहीं दिखाता कि बाकी सारे असंवेदनशील हैं। ये दिखाता है कि हम नेकी और मानवता दिखाने से चूक जाते हैं।"

और पढ़िए-7 वर्षीय जन्नत को मिला टेक्स्टबुक में मेंशन ; करती रहीं हैं दल झील साफ