Advertisment

हॉलीवुड सिंगर Dua Lipa करने वाली हैं ICC World Cup में परफॉर्म ?

रविवार को जैसे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव में आने वाली है वैसे ही उसकी आखिरी समारोह भी उतनी ही धमाकेदार होने वाली है क्योंकि कहां जा रहा है कि हॉलीवुड की मशहूर सिंगर दुआ लीपा वहां परफॉर्म करने वाली हैंI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
dl(Herald Goa).png

Will Hollywood Singer Dua Lipa Perform At The ICC World Cup Ceremony? (image credit- Herald Goa)

Will Hollywood Singer Dua Lipa Perform At The ICC World Cup Ceremony: खबरों की माने तो हॉलीवुड की जानी मानी गायिका दुआ लीपा रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप के क्लोजिंग सेरेमनी में अपने सिंगिंग का जादू भी बिखेरने वाली हैंI जहां दुआ के साथ और भी कई मशहूर हस्तियां परफॉर्म करने वाले हैंI कुल मिलाकर आईसीसी वर्ल्ड कप का आखिरी मैच बड़ा ही रोमांचक एवं भव्य होने वाला है और हो भी क्यों न पूरे 12 साल बाद हमारा भारत फिर से फाइनल तक पहुंचा है और और सभी भारतीयों की यह मनोकामना है कि इस बार इंडिया फिर से विजई होI 

Advertisment

कैसे हुई इस खबर की शुरुवात?

'लैविटेटिंग' गर्ल दुआ लीपा की भारत को लेकर दिलचस्पी तो किसी से भी छुपी नहीं हैI यहां तक की उन्होंने तो यह भी कहा है कि इंडिया उन जादुई जगहों में से एक है जहां पर वह कभी गई हैI लेकिन क्या आपको पता है कि इस बार दुआ लीपा का आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में परफॉर्म करने की खबर कैसे इंटरनेट पर कैसे वायरल हुई?

जब दो दिन पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो यूट्यूब पर डाली जहां पर #AskDua के दौरान विभिन्न क्रिकेट टीम के प्लेयर्स जैसे कि केएल राहुल, केन विलियमसन एवं शुभमन गिल ने दुआ लीपा से कुछ दिलचस्प सवाल पूछेI जहां शुभमन के पूछने पर कि वह वर्ल्ड कप के ओपनिंग एवं क्लोजिंग सेरेमनी में अपने कौन-कौन से गाने पर परफॉर्म करना पसंद करेगी जिस पर दुआ ने कहा कि वह 'वां किस' पर परफॉर्म करना पसंद करेगी या फिर उनके नए एल्बम के गानों परI इसी वीडियो के वायरस होते ही फैंस और कई मीडिया पोर्टल्स का यह मानना है कि कल होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल के अंतिम समारोह में दुआ लीपा अपने गायकी का जलवा दिखाने वाली हैI

Advertisment

 

इससे पहले दुआ कब आई थी भारत?

यदि इस बार दुआ लीपा भारत में होने वाले आईसीसी फाइनल्स में परफॉर्म करती हैं तो यह उनकी भारत में दूसरी परफॉर्मेंस होगी क्योंकि इससे पहले भी 2019 के वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी के साथ दुआ लीपा परफॉर्म कर चुकी हैंI जहां वह कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ नज़र आई थीI 

Advertisment

हाल ही में, उनकी नई एल्बम 'हुडिनी' सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर अच्छा खासा परफॉर्म कर रही हैI इसके अलावा भी म्यूजिक इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ अवार्ड 'ग्रैमी अवार्ड्स' वह तीन बार जीत चुकी हैं, 6 बार उन्हें ब्रिट अवार्ड्स का सम्मान मिला है और दो बार उन्होंने गिनीस बुक पर अपना नाम लिखाया हैI

ICC World Cup Dua Lipa शुभमन गिल अहमदाबाद
Advertisment