5 Taunts Most Skinny Girls Get: हर एक व्यक्ति के शरीर की संरचना अलग होती है। सबकी बॉडी का आकार और आकृति अलग है। लड़का हो या लड़की हर किसी की बॉडी में बदलाव होते हैं कुछ लोग मोटे होते हैं तो कुछ लोग पतले होते हैं। मोटे लोगों को तो अक्सर लोग बहुत सी बातें बोलते ही हैं लेकिन पतले लोगों को भी दिए जाने वाले तानों की कोई कमी नही है और ये ताने पतली लड़कियों को तो अक्सर ज्यादा ही सुनने को मिलते हैं। कुछ लड़कियां अपनी ऐज के हिसाब से पतली होती हैं उनका वेट बाकी सामान्य लड़कियों से काफी कम होता है ऐसे में उन्हें काई प्रकार के तानों का सामना करना पड़ता है। लोग उन्हें सूखी, पतली, छिपकली या फिर ऐसे तमाम नाम दे देते हैं। अक्सर कर के लोग उनसे तमाम विचित्र सवाल पूछते हैं जैसे क्या तुम्हे खाना नहीं मिलता, क्या तुम खाना नहीं खाती, क्या तुम बीमार रहती हो और ऐसे तमाम सवाल होते हैं। आइये जानते हैं कि कौन से ताने पतली लड़कियों अक्सर दिए जाते हैं।
जानिए कौन से 5 ताने पतली लड़कियों को सुनने को मिलते हैं
1. क्या तुम नेचुरली इतनी पतली हो तुम बड़ी भाग्यशाली हो
अक्सर लोग पतली लड़कियों से ये सवाल करते हैं कि क्या तुम नेचुरली इतनी पतली हो तुम तो बड़ी भाग्यशाली हो हम तो ट्राई करते तब भी पतले नही हो पाते हैं। लेकिन ये वर्ड्स किसी पतले इंसान के शरीर को लेकर एक कॉमेंट्स की तरह ही होते हैं। यह उनके आत्म-समान को ठेस पहुंचा सकते हैं।
2. क्या तुम खाना नही खाती तुम्हे खाने की जरूरत है
अक्सर लोग पतली लडकियों से ये सवाल करते हैं कि क्या तुम खाना नही खाती हो तुम्हे ज्यादा खाने की जरूरत है। लेकिन इस तरह की बातें किसी भी व्यक्ति के लिए हेल्दी नहीं होते हैं आप उसकी हेल्थ या प्रॉब्लम के बारे में कुछ नहीं जानते ऐसे में आपको किसी व्यक्ति से ऐसे बोलने से बचना चाहिए यहाँ इन बातों का तात्पर्य ऐसा हो सकता है कि जैसे उसे कोई बीमारी हो या वह अपना ख्याल नहीं रखती।
3. आपका वेट तो पहले से कम है आपको कोई संघर्ष करने की जरूरत नहीं है
हाँ मानाकी पतली लड़कियों का वेट कम होता है इसका मतलब यह नही है कि उन्हें किसी तरह के संघर्ष या चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्हें भी कई तरह की बॉडी इमेज या वेट सम्बन्धी समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसलिए ऐसा बोलना एक ताने के रूप में लिया जा सकता है।
4. आपको अपना वजन बढ़ाने के लिए कुछ करना चाहिए
हलाकि ये वर्ड एक शुभचिन्तक की तरह बोले जा सकते हैं लेकिन यह किसी पतले शरीर वाले व्यक्ति के लिए एक टिप्पड़ी ही है जो उसे आघात पहुंचा सकती है। क्योंकि ऐसा जरुरी नहीं है कि वह व्यक्ति खुद को फिट करने के लिए कुछ न करता हो। हर कोई फिट रहना चाहता है और इसके लिए अपने स्तर पर वह कार्य भी करता है। इसलिए किसी व्यक्ति से ऐसे बोलने से पहले विचार करें।
5. तुम बहुत दुबली पतली हो तुम बीमार हो क्या
अक्सर स्किनी गर्ल्स को ये बात सुनने को मिलती है कि तुम बहुत ज्यादा दुबली पतली हो तुम बीमार हो क्या? क्या तुम्हे कोई बीमारी है जिसकी वजह से तुम्हारा वजन कम है। ऐसा अक्सर लोग बोलते हैं लेकिन कोई दुबला या पतला है इसका यह बिलकुल मतलब नहीं है कि वह व्यक्ति बीमार है। किसी को देखकर ऐसे विचार बनाना और उनसे ऐसे बोलना उन्हें मानसिक रूप से आघात पहुंचा सकता है।