Are Periods Delaying Pills Safe: पीरियड्स को लेकर महिलाओं को बहुत सी परेशानियां झेलनी तो पढ़ती ही है जैसे क्रैम्प्स, ब्लोटिंग, बैक पेन आदि। इनसब के आने का समय भी अधिकतर लोगो के लिए नियमित ही होता है, लेकिन यह नियमित पीरियड्स कभी-कभी बिलकुल ही गलत समय पर आ जाते हैं, इस बात से हर लड़की एग्री करेगी क्यूंकि कभी ना कभी उनके साथ भी यह हुआ ही है। कभी परीक्षाओं के बीच, तो कभी पर्वों के दिन और कभी-कभी तो बहुत ही मुश्किल और महत्वपूर्ण दिन जैसे कि अपनी ही शादी पर भी महिलाओं को यह सहना पड़ जाता है। अधिकतर काल ऐसे ही परिस्थितिओं के लिए पीरियड्स को डिले करा देने वाले पिल्स मार्केट में मिलते हैं। कई सारी महिलाएं इनका इस्तेमाल भी करती है, कोई डॉक्टर से पूछ कर या तो कोई खुदके जानकारी के मुताबिक। सवाल यह है लेकिन कि क्या यह पिल्स सेफ हैं? क्या इनको कोई भी कभी भी खा सकते हैं ? क्या इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते ? आइये इस ब्लॉग में पढ़े की क्या पीरियड्स को देरी से करवाने वाले पिल्स सेफ हैं या नहीं और अगर है तो भी किस हद तक।
क्या पीरियड्स को डिले कराने वाले पिल्स सेफ होते हैं?
हर महिला का शरीर और उनके चलने का नियम अलग-अलग होता है। किसी के लिए 28 दिन पर पीरियड्स सामान्य होते हैं तो किसी के लिए 32 दिन पर। हम किसी भी एक अकेले शरीर को देख कर बाकी लोगो के लिए परिणाम नहीं बता सकते हैं, चाहे वो एक्शन्स हो या रिएक्शंस। हर शरीर अपने हिसाब से चलता है।
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बिना पूरी जानकारी, यानि के बिना पूछताछ के की किसी दवाई के साइड इफेक्ट्स क्या होते हैं, बस चार लोगो की बात सुनकर उनमे आ जाते हैं। पीरियड डिले करने वाले दवाइयों के साथ भी यही दिक्कत है। लोग उस ड्रग को बिना किसी डॉक्टर से दिखाए, अपने समझदारी के भरोसे ले लेते हैं और फिर अपना परिणाम उनसे देखा नहीं जाता है।
ऐसे पिल्स को लेने के लिए सबसे ज़रूरी है डॉक्टर या गयनेकोलोजिस्ट के पास जाएँ। सही एग्जामिन करके वो आपको सही दवाई ही लिख कर देंगे और मरीज़ का काम यह भी है कि वह उस दवाई को इतने ही डोज़ में लें जितना उन्हें बोला गया हो वरना इसका असर बुरा हो सकता है।
बिना पूरी जानकारी और जांच पड़ताल के कोई भी ऐसी नाज़ुक चीज़ों से जुड़े दवाई ना ही लें। क्यूंकि अफ़सोस से बेहतर परहेज़ होता है।
Disclaimer: "इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।"