Opinion : जानें समाज में केवल लड़कियों के लिए बनाए गए एटिकेट्स

समाज में जितनी भी धारणाएं बनाई जाती हैं आधे से ज्यादा वह महिलाओं पर लागू होती हैं या तो महिलाओं के लिए अलग से ही नियम बनाए जाते हैं उसी से मिलने एक विषय आज हमने लिया है इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
gossip girl (Indian Link).jpg

Etiquettes That Only Goes For Women (image credit - Indian Link)

Etiquettes That Only Goes For Women : समाज में जितनी भी धारणाएं बनाई जाती हैं आधे से ज्यादा वह महिलाओं पर लागू होती हैं या तो महिलाओं के लिए अलग से ही नियम बनाए जाते हैं उसी से मिलने एक विषय आज हमने लिया है इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे

Advertisment

जानें समाज में केवल लड़कियों के लिए बनाए गए एटिकेट्स

एटिकेट्स हमारे सामान्य नियम होते हैं जो एक मनुष्य को मानने पड़ते हैं पर हमारे समाज में कुछ ऐसे नियम बना दिए हैं जो महिलाओं के ऊपर ज्यादा लागू होते हैं यह हम कहें तो महिलाओं के लिए ही स्पेशली बनाए जाते हैं जिससे महिलाएं उनके अनुसार हमेशा एक दायरे में रहे और उसे बाहर न निकले वैसे ही आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे हैं एटिकेट्स के जो केवल महिलाओं के लिए बनाए गए हैं

हमेशा जेंटल पोलाइट रहना

Advertisment

समाज में  एटिकेट्स के हिसाब से लड़कियों को हमेशा पोलाइट होना चाहिए और लड़कियां हमेशा होती भी पोलाइट है पर बहुत बार ऐसे समय आता है जब पोलाइटनेस में से काम नहीं चलता है उसे समय भी उनसे ही उम्मीद रखी जाती है कि महिलाएं उसे समय भी जेंटल और पोलाइट होंगे जो कि उनकी फीलिंग के खिलाफ होता है

शादी और परिवार को संभालना

करियर से भी बड़ा मुद्दा शादी को माना जाता है करियर में बढ़ोतरी की खुशी उतनी हो या ना हो पर शादी की खुशी सबको होती है और यही उनके ऊपर एक जिम्मेदारी भी बन जाती है कि उनका शादी के बाद घर को संभालना और अपने पति का ध्यान रखना सबसे बड़ा कर्तव्य और एटिकेट्स बन जाता है जिनको उन्हें हर हाल में निभाना ही पड़ता है

Advertisment

ज्यादा सोशलाइज ना करना

सोशलाइज करना यह भी लोगों पर डिपेंड करता है कि लोगों को यह पसंद है या नहीं अगर किसी महिला को जादू सोशलाइज होना पसंद है अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स में ज्यादा इंवॉल्व होना पसंद है तो उनके ऊपर भी रोक लगाई जाती है कि उनका एक दायरा सेट है उसके बाहर में नहीं जा सकती

पब्लिक में अच्छा बिहेव करना

Advertisment

पब्लिक में सबको अच्छा बिहेव करना चाहिए अपनी एक अच्छी पर्सनालिटी भी दिखानी चाहिए महिलाओं से ज्यादा यह उम्मीद रखी जाती है कि वह पब्लिक में भी फेक पर्सनालिटी दिखाएं जैसी वह है उसे बहुत अच्छा बनाकर दिखाएं जिससे लोगों के मन में उनको लेकर एक बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव पर्सपेक्टिव बन जाए और उनकी रियल साइड किसी को भी पता नहीं लग पाएगी

घर के सारे रिस्पांसिबिलिटी संभालना

बहुत बार घर के रिस्पांसिबिलिटी से ससुराल का रिश्ता जुड़ा होता है क्योंकि लड़की को खाना बनाना साफ सफाई करना यह सारे काम अपने ससुराल में करने पड़ते हैं और सब की उम्मीदें भी होती है कि लड़की अपने ससुराल में सारे काम खुद अच्छे से करें और यही एक एटिकेट्स उसमें हमेशा रहने चाहिए