Pre-Marital Discussions For Girls: हमारे भारतीय समाज में आमतौर पर होने वाली शादियों में शादी से पहले जब लड़का लड़की मिलते हैं तो एक कप चाय लेकर अपने बारे में बात करने को कहा जाता है। जो कि उनकी पिछली जिंदगी को लेकर होती हैं। लेकिन यह बात तो सही नही है कि आप अपनी आगे की जिंदगी जिसके साथ बिताने वाली हैं उससे आप अपने जीवन में पूर्ण हो चुकी योजनाओं का ब्योरा दें। किसी भी अच्छे रिश्ते के लिए बात होना बहुत जरूरी है लेकिन बात शादी की हो और वह भी किसी लड़की की शादी की लड़की को खुद अपने फ्यूचर के बारे में लड़के से बात करनी चाहिए। उनसे अपने आगे के प्लांस के बारे में डिस्कस करना चाहिए साथ ही लाइफ में वो किन चीजों को तवज्जो देते हैं यह भी जानना चाहिए। क्योंकि रिश्ते एक कप चाय नहीं बल्कि प्लानिंग पर टिकते हैं। तो आइए जानते हैं शादी से पहले लड़कियों को अपने पार्टनर से कौनसी जरूरी बातें करनी चाहिए।
लड़कियां शादी से पहले अपने पार्टनर से करें इन बातों पर चर्चा
1. वैल्यू और लाइफ गोल्स पर बात करें
अपने व्यक्तिगत मूल्यों, विश्वासों और लॉन्ग टर्म गोल्स के बारे में बात करें। सुनिश्चित करें कि आप परिवार, करियर, रिलीजन और लाइफ स्टाइल जैसे विकल्पों को जानने की कोशिस करें की आप दोनों समान हैं या नहीं।
2. करियर और एम्बीसंस पर बात करें
अपने करियर गोल्स को शेयर करें और डिस्कस करें कि आप एक दूसरे के प्रोफ़ेशनल गोल्स को कैसे सपोर्ट करेंगे। कार्य-जीवन संतुलन और भविष्य में संभावित करियर चेंजेस के बारे में एक-दूसरे की अपेक्षाओं को समझना जरूरी है।
3. हेल्थ से रिलेटेड बातें करें
अपने हेल्थ गोल्स, हैबिट्स और अपनी पुरानी बीमारी या स्थितियों के बारे में अपने पार्टनर से बात करें। चर्चा करें कि आप एक दूसरे की हेल्प और समर्थन कैसे कर सकते हैं और एक हेल्दी लाइफ स्टाइल कैसे बना सकते हैं।
4. परिवार नियोजन
शादी से पहले जब भी अपने पार्टनर से बात करें तो फैमिली प्लानिंग करने के बारे में उनके और अपने विचारों के बारे में बातचीत करें। अपने फैमिली प्लानिंग में फ्यूचर में परिवार के साइज़, पेरेंटिंग स्टाइल और बच्चों की परवरिश के बारे में अपने विचार और चिंताएं यदि हों तो साझा करें।
5. घरेलू जिम्मेदारियां
इस बारे में बात करें कि आप घर के कामों और जिम्मेदारियों को कैसे सम्भाल सकते हैं और कैसे एक दुसरे की मदद घर को सम्भालने में करेंगे। फ्यूचर में घर को सम्भालने को लेकर कई कठिनाइयाँ आती हैं जिनपर पहले से चर्चा करें और एकदूसरे की बातों को समझें।
6. फाइनेंसियल प्लानिंग पर चर्चा करें
इनकम, डेबिट्स और खर्च करने की आदतों के साथ फाइनेंसियल सिचुएशंस पर बात करें। बजट, बचत और फाइनेंसियल गोल्स को आप दोनों मिलकर कैसे सम्भालेंगे इन सभी बातों पर योजनाबद्ध तरीके से बात करें।
7. इंटिमेसी और इमोशनल नीड्स पर चर्चा करें
फिजिकल इंटिमेसी के संबंध में अपनी एक्सपेक्टेसंस, डिजायर्स और बाउंड्रीज के बारे में बात जरुर करें। चर्चा करें कि आप एक दूसरे की इमोशनल नीड्स को कैसे पूरा कर सकते हैं और एक इमोशनल बांड कैसे बना सकते हैं।
8. रिश्ते में एक्स्पेक्टेसंस पर बात करें
अपने पार्टनर से अपने रिश्तें में ट्रस्ट, कमिटमेंट और मूल्यों को साझा करने के संदर्भ में अपनी अपेक्षाओं के बारे में बातचीत करें। बात करें कि आप रिश्ते को मजबूत रखने की योजना कैसे बना सकते हैं और आपके पास होने वाली किसी भी चिंता या भय को मिलकर कैसे दूर कर सकते हैं।