Advertisment

Negative People: महिलाएं कैसे दूर रखें खुद को नेगेटिव लोगो से?

ओपिनियन : जैसे पॉजिटिव लोगों के साथ रहकर आपको बहुत पॉजिटिव फील होता है वैसे ही कुछ निगेटिव लोगों के साथ रहकर आपके आसपास का पूरा एनवायरमेंट नेगेटिव भी हो सकता है इसलिए आज आर्टिकल में हम बताएंगे कि उन नेगेटिव लोगों से कैसे दूर रहा जाए

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Negativity.png

How To Deal With Negative People (image credit - unfinished success)

How To Deal With Negative People : जैसे पॉजिटिव लोगों के साथ रहकर आपको बहुत पॉजिटिव फील होता है वैसे ही कुछ निगेटिव लोगों के साथ रहकर आपके आसपास का पूरा एनवायरमेंट नेगेटिव भी हो सकता है इसलिए आज आर्टिकल में हम बताएंगे कि उन नेगेटिव लोगों से कैसे दूर रहा जाए

Advertisment

महिलाएं ऐसे दूर रखें खुद को नेगेटिव लोगो से

 जीवन में बहुत ऐसे लोग आते हैं जिनके बारे में हमें शुरुआत में पता नहीं चल पाता है पर बाद में हमें उनकी नेगेटिव साइड के बारे में पता चलता है पर वह समय ऐसा होता है जब हमें पता नहीं चल पाता कि हम उनको खुद की जीवन से कैसे दूर रखें इसलिए आज इस आर्टिकल द्वारा हम आपको बताएंगे क्या आप अपनी लाइफ में नेगेटिव लोगों को कैसे दूर रख सकते हैं

लिमिट कांटेक्ट

Advertisment

 नेगेटिव लोग से हमेशा आपका काम से कम कांटेक्ट होना चाहिए क्योंकि अगर आपको लगता है कि वह इंसान आपकी जीवन में नेगेटिव बेटी ला सकता है तो उनको आपके आसपास रहने का भी कोई मायने नहीं रखता है इसलिए जितना हो सके उन इंसान से दूर रहो जिससे आपको पॉजिटिव फील हो 

 लिमिट बाउंड्रीज

 किसी भी रिलेशन के चाहे वह फ्रेंड हो या ऑफिस कलीग हो पहले ही बाउंड्री सेट करना बहुत जरूरी होता है जिसे बाद में वह लिमिट और बाउंड्री क्रॉस ना हो इसलिए वह कोई भी इंसान जो आपको नेगेटिव लगता हो उसके साथ शुरू से ही आपको एक बाउंड्री सेट कर देना चाहिए जिससे बाद में जाकर आपको ज्यादा हर्ट ना हो

Advertisment

पॉजिटिव लोगों के साथ रहे

जैसे आप नेगेटिव लोगों के साथ रहकर खुद को बहुत ही ज्यादा नेगेटिव फील करते हैं वैसे ही अगर आप कुछ पॉजिटिव लोगों को ढूंढ देंगे तो आप उनके साथ हमेशा अच्छा ही फील करेंगे इसलिए हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहो जो हमेशा आपको अच्छा फील कारए और आपको उनके साथ रहकर कोई भी नेगेटिविटी फील ना हो

सेल्फ केयर पर ध्यान दें

Advertisment

नेगेटिव लोगों के साथ रहकर आप बहुत बार इमोशनल बैगेज लेकर चलते हैं जिसमें आप एंजायटी, स्ट्रेस का शिकार हो सकते हैं इसलिए आपको अपना वह समय और एनर्जी का उपयोग खुद की सेल्फ केयर की तरफ देना चाहिए और उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए जिससे आपको पॉजिटिव महसूस हो

 दूसरों की मदद ले

अगर आपके जीवन में किसी भी मोड़ पर आपको ऐसा लगे कि आप बहुत ज्यादा नेगेटिव महसूस कर रहे हैं कुछ नेगेटिव लोगों की वजह से तो आपको ऐसे इंसान से बात करनी चाहिए जिस पर आप भरोसा करते हो या आप कुछ प्रोफेशनल लोगों से भी बात कर सकते हैं जो आपको उसे सिचुएशन से निकल सके

Negative
Advertisment