Advertisment

बच्चे न करना एक चॉइस या फिर मज़बूरी?

बच्चे बहुत ही प्यारे होते हैं और हर औरत का सपना होता है माँ बनना। हर औरत अपने आप को एक माँ के रूप में देखना पसंद करती है लेकिन क्या यह सच है कि जब तक औरत माँ न बन पाए तब तक वह पूरी तरह से औरत नहीं बन पाती!

author-image
Mandie Panesar
New Update
mother with new born (freepik).png

Is It Chance Or Choice Not Having Kids?(Image Credit: freepik)

Is It Chance Or Choice Not Having Kids: बच्चे बहुत ही प्यारे होते हैं और हर औरत का सपना होता है माँ बनना। हर औरत अपने आप को एक माँ के रूप में देखना पसंद करती है लेकिन क्या यह सच है कि जब तक औरत माँ न बन पाए तब तक वह पूरी तरह से औरत नहीं बन पाती!

Advertisment

बच्चे न करना एक चॉइस या फिर मज़बूरी?

हमारे समाज में शादी होते ही 'बच्चा कब कर रहे हो' पूछा जाना तो जैसे नार्मल है लेकिन आजकल के जोड़े बच्चे का डिसिशन बहुत सोच-समझ कर लेते हैं। दूसरा आजकल के बिज़ी स्केडुअल में इन सब चीज़ों के लिए समय भी नहीं मिलता। हम हमारे आस-पास या रिश्तेदारी में ऐसे कई जोड़े देखते हैं जो शादी के कई साल बाद भी पेरेंट्स नहीं बनते। इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं आइए बात करते हैं।  

बच्चे न करना - As A Choice

Advertisment

1. करियर पर फोकस  

कुछ कपल्स अपना टाइम और एनर्जी अपने करियर पर इस तरह लगा देते हैं कि शादी के बाद भी बच्चे की ज़िम्मेदारी लेने के बारे में सोच ही नहीं पाते। 

2. इंडिपेंडेंट लाइफस्टाइल 

Advertisment

बच्चा जब हमारे जीवन में आता है तब हमारे जीवन में बहुत चीज़ें बदल जाती हैं। कुछ लोग बच्चे नहीं करते क्योंकि वे अपना लाइफस्टाइल चेंज नहीं करना चाहते। वे अपने शौंक पूरे करना चाहते हैं, घूमना चाहते हैं और अपनी लाइफ को किसी ऐसी रिस्पांसिबिलिटी से नहीं बांधना चाहते जो उन्हें एक जगह स्टिक रखे। 

3. फाइनेंशियल रीज़नस 

कुछ लोगों का सोचना है कि बच्चे एक फाइनेंशियल रिस्पांसिबिलिटी होते हैं जो कि कुछ हद तक ठीक भी है। प्रेग्नेंट होने से लेकर डिलीवरी होने तक, बच्चे के जन्म से लेकर उनके पालन पोषण और फिर पढ़ाई का खर्च। कुछ जोड़े इस रिस्पांसिबिलिटी को अवॉयड करने के चक्कर में बच्चा न करने का फैसला लेते हैं। 

Advertisment

बच्चे न करना - As A Chance

1. इनफर्टिलिटी

कुछ जोड़ों कि इनफर्टिलिटी की प्रॉब्लम हो सकती है। जरुरी नहीं कि औरत ही इनफर्टाइल हो बल्कि मर्द भी हो सकते हैं। औरतों में PCOS, Endometriosis या फिर माइनर हार्मोनल इम्बैलेंस हो सकता है जिसका इलाज आज के समय में पॉसिबल है। इसी तरह मर्दों में भी स्पर्म डिसऑर्डर या कोई हार्मोनल प्रोब्लेम्स हो सकती हैं। 

Advertisment

2. मिसकैरिज होना 

कुछ जोड़े प्रेग्नेंट तो हो पाते हैं लेकिन किसी हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्हें बार बार मिसकैरिज  का सामना करना पड़ता है। इस सिचुएशन में भी कपल्स चाइल्डलेस्स रह जाते हैं। 

कारण चाहे कोई भी हो, चॉइस या मजबूरी। यह हर जोड़े का अपना डिसिशन है। कुछ कपल्स बच्चे गोद लेने में इंटरेस्टेड होते हैं और कुछ चाइल्डफ्री रहना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें जज करना बिलकुल भी सही नहीं क्योंकि बच्चे सिर्फ माँ-बाप की ज़िम्मेदारी होते हैं और माँ-बाप उस ज़िम्मेदारी को निभाने में कितना इंटरेस्टेड हैं यह उन पर डिपेंड करता है। वैसे भी इस मॉडर्न समय में टेक्नोलॉजी की मदद से किसी भी उम्र में प्रेगनेंसी हो सकती है। 

Chance Or Choice
Advertisment