Advertisment

Self Care: आंसू नहीं हैं महिलाओं की वीकनेस की निशानी

जब भी हम मेंटली या फिजिकली हर्ट होते हैं तो आँसू आना एक नार्मल सी बात है, लेकिन फिर भी औरतों के रोने को आज तक नॉरमलाइज़ नहीं किया गया। आज भी यह समझा जाता है क्योंकि औरतें कमज़ोर होतीं हैं इसलिए वे जल्दी से रो देतीं हैं।

author-image
Mandie Panesar
New Update
Ok to cry (1Africa).png

It is OK to cry (Image Credit: 1Africa)

It’s OK To Cry :जब भी हम मेंटली या फिजिकली हर्ट होते हैं तो आँसू आना एक नार्मल सी बात है, लेकिन फिर भी औरतों के रोने को आज तक नॉरमलाइज़ नहीं किया गया। आज भी यह समझा जाता है कि औरतें कमज़ोर होतीं हैं इसलिए वे जल्दी से रो देतीं हैं। 

Advertisment

टियर्स नहीं हैं महिलाओं की वीकनेस की निशानी

यह समझना ज़रूरी है कि रोना इंसान के इमोशन्स को व्यक्त करने का एक तरीक़ा है और इसका मैंटली स्ट्रॉन्ग या फिर वीक होने से कोई लेना-देना नहीं है। आइए आज जानते हैं कि रोने के क्या-क्या फ़ायदे हो सकते हैं।

1. ख़ुद को शांत करना

Advertisment

जब भी कभी आप किसी चीज़ पर फ्रस्ट्रेटेड फील करें या फिर चिड़चिड़ा महसूस करें तो एक कोने में जाकर रो लें तो आप कुछ देर बाद बहुत ही शांत और हल्का सा महसूस कर पाएँगीं। इससे आपको बेचारी फील करने की कोई ज़रूरत नहीं है। कुछ देर बाद आपको लगेगा कि मैं स्ट्रॉंग हूँ, मैं यह कर सकती हूँ।

2. आपके मूड को अच्छा करता है

कई बार आप का mood अच्छा हो तो ऐसा लगता है कि इस दुनिया से कहीं दूर चले जायें। उस वक़्त आप अगर कोई सैड मूवी देखें या फिर सैड सॉंग सुन लें जिससे आप के आँसू निकल सकें तो आप दिलो दिमाग़ को तरोताज़ा पाएँगीं।

Advertisment

3. दर्द को कम करता है

यह एक नेचुरल सा इमोशन है कि जब भी हमें कोई शारीरिक चोट लगती है तो हम रो देते हैं और उसी से हमें दर्द में बहुत राहत लगती है।इसी तरह जब हमें मेंटली हर्ट हो तब भी आँसू बहा लेने से दिल के दर्द में भी आराम मिलेगा।

4. इमोशनल बैलेंस को रिस्टोर करता है

Advertisment

हम सिर्फ़ दुखी होने पर ही नहीं, बल्कि डर, चिंता या खुश होने पर भी तो पड़ते हैं। कई बार हमारे इमोशनल इक्विलीब्रियम को बनाये रखने के लिए भी रोना ज़रूरी हो जाता है।

5. नींद अच्छी आती है

जब हम अपने आँसुओं को रोकने की कोशिश करते हैं क्योंकि कोई हमें कमज़ोर समझेगा तो हमें इन्सोमैनिया भी हो सकता है। ऐसी हालत से बचने के लिए अच्छा है कि रोकर आप अपने मन का ग़ुबार निकाल लें और अच्छी सी नींद लें।

Advertisment

याद रखें कि हर चीज़ कि एक लिमिट होती है, अगर आपको रोना एक्सट्रीम लेवल पर ज़रूरी लगे तो मेंटल हेल्प लेना ज़रूरी है। लेकिन यह किसी भी जेंडर से जुड़ा हुआ या फिर इमोशनल कमज़ोरी  की निशानी नहीं है।

टियर्स
Advertisment