Advertisment

बेटी की शादी करने से पहले माता-पिता को जरूर सोचनी चाहिए ये बातें

हर एक माता-पिता अपनी बेटी को बहुत ही लाड-प्यार से और नाजों से पालते हैं और हमेशा उसकी ख़ुशी देखते हैं। लेकिन जब बेटियां बड़ी होने लगती हैं तो माता-पिता के मन में जो चिंता होती है वह होती है उसकी शादी की। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
New Update
शादी करने से पहले माता-पिता को बेटी के लिए जरूर सोचनी चाहिए ये बातें

Parents Must Think About These Things Before Getting Their Daughter Married( image Credit -Nari Punjab Kesari)

Parents Must Think About These Things Before Getting Their Daughter Married: हर एक माता-पिता अपनी बेटी को बहुत ही लाड-प्यार से और नाजों से पालते हैं और हमेशा उसकी ख़ुशी देखते हैं। लेकिन जब बेटियां बड़ी होने लगती हैं तो माता-पिता के मन में जो चिंता होती है वह होती है उसकी शादी की। वे अपनी बेटी की शादी के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं। लेकिन बदलते हुए माहोल के हिसाब से अब माता-पिता को सिर्फ शादी की चिंता नहीं होनी चाहिए बल्कि अपनी बेटी के लिए और भी कई तरह की चीजों पर उनका ध्यान होना चाहिए। शादी को ही प्रायोरिटी पर रखना कहीं न कहीं बेटियों के लिए भी गलत हो जाता है जो जाने-अनजाने में उनके माता पिता ही करते हैं। तो आइये जानते हैं कि कौन सी बातों पर सोचना चाहिए माता-पिता को-   

Advertisment

बेटी की शादी करने से पहले माता-पिता को जरूर सोचनी चाहिए ये बातें

1. शिक्षा और करियर के बारे में 

इस बात पर भी जरुर ध्यान देना चाहिए कि शादी करने से पहले आपकी बेटी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर चुकी है या नहीं। वह अपने करियर में लक्ष्य में कहाँ तक पहुंची है कहीं ऐसा तो नहीं कि शादी के बाद वह अपनी शिक्षा और करियर न पूरा कर पाए। ऐसे में शादी से पहले उसकी शिक्षा और करियर पर माता-पिता को ध्यान देना चाहिए।

Advertisment

2. वित्तीय स्थिरता के बारे में 

अपनी बेटी की शादी करने से पहले माता-पिता को इस बात पर जरुर ध्यान देना चाहिए कि क्या उनकी बेटी अपने जीवन को चला लेने जितना कमा सकती है या नहीं। बेहतर पार्टनर ढूँढना उचित है लेकिन अपनी बेटी को फाइनेंसियली मजबूत होने देना चाहिए ताकि फ्यूचर में समस्या होने पर वह अपने लिए स्टैंड ले सके। 

3. बेटी के इमोशन के बारे में

Advertisment

जब भी माता-पिता अपनी बेटी की शादी का विचार करें या उनके लिए कोई लड़का देखें उससे पहले उन्हें यह जरुर ध्यान रखना चाहिए कि क्या उनकी बेटी इसके लिए तैयार है कहीं ऐसा तो नहीं कि वे स्वयं अपनी बेटी पर इमोशनल बोझ डाल रहे हैं। क्या शादी की बाद की जिम्मेदारियों और चुनौतियों से निपटने में वह सक्षम है।

4. सम्मान और समानता के बारे में 

जब भी माता-पिता अपनी बेटी के लिए कोई लड़का देखें तो ऐसा न हो कि वह आपकी बेटी को सम्मान या समानता न दे, इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि आपकी बेटी को उसके विवाह में भी सम्मान और समानता मिले। ऐसे रिश्ते को ही अपनी बेटी के लिए चुनें जहाँ उसे सम्मान मिले।

Advertisment

5. संघर्ष समाधान के बारे में

अपनी बेटी की शादी करने से पहले उसकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर ध्यान दें कि आने वाली समस्याओं से वह निपट सकेगी या नहीं और कहीं ऐसा तो नहीं कि आगे चलकर उसे कई तरह की समस्याएं उठानी पड़ें और उसे चुनौतियों से निपटना भी सिखाएं।

आज कल के समय में शादियों में समस्याएं इतनी ज्यादा बढ़ चुकी हैं कि अब माता-पिता को खुद अपनी बेटी को उसके लिए तैयार करने की जरूरत है। उन्हें मजबूत करना सशक्त बनाना शादी करने से कहीं ज्यादा जरूरी है। इसलिए माता-पिता को अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए इन बातों पर जरुर विचार करना चाहिए।

parents Daughter Married
Advertisment