Opinion : जानिए क्यों अनमैरिड वूमेन भी पहन सकती हैं टॉ रिंग

ओपिनियन : बहुत मान्यताओं और ट्रेडीशन के हिसाब से भी टॉ रिंग केवल विवाहित महिलाएं ही पहन सकती हैं, पर कलचर के अलावा इनका स्वास्थ्य पर इनका क्या फायदा पड़ता है और किन कारणों से अनमैरिड वूमेन ने पहन सकती हैं, यह भी इस आर्टिकल के द्वारा हम जानेंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
toe ring.png

Reason Why Unmarried Women Can Also Wear Toe Ring (Image Credit - Etsy).png

Reason Why Unmarried Women Can Also Wear Toe Ring : बहुत मान्यताओं और ट्रेडीशन के हिसाब से भी टॉ रिंग केवल विवाहित महिलाएं ही पहन सकती हैं और अनमैरिड वूमेन को यह पहनने की अनुमति नहीं नहीं दी जाती, पर कलचर के अलावा इनका स्वास्थ्य पर  और महिलाओं के मेंस्ट्रूअल साइकिल पर इनका क्या फायदा पड़ता है और किन कारणों से अनमैरिड वूमेन ने पहन सकती हैं, यह भी इस आर्टिकल के द्वारा हम जानेंगे

Advertisment

जानिए क्यों अनमैरिड वूमेन भी पहन सकती है टो रिंग

1. कल्चर का प्रतीक

हिंदू कल्चर के हिसाब से टयूरिंग को विवाहित महिलाएं अपने पैरों की दूसरी उंगलियों में धारण करती हैं जबकि अनमैरिड महिलाएं इसे अपनी तीसरी उंगली में धारण करती है जिससे उन्हें पीरियड्स के समय बहुत परेशानियों के कम होने की संभावनाएं होती है इसलिए अनमैरिड वूमेन भी इसे पहन सकती हैं

Advertisment

2. ट्रडिशन

बहुत सी ट्रेडीशन में इसे केवल मैरिड वूमेन के लिए ही बनाया जाता है और उनके अनुसार अनमैरिड वूमेन को यह पहनने का अधिकार नहीं होता पर जैसा कि इसका रिलेशन पैरों से एक्यूप्रेशर देना होता है और यह प्यूबर्टी हिट करते हुए भी अपने मेंस्ट्रूअल के लिए महिलाएं पहन सकती हैं

3. फैशन

Advertisment

बहुत सी अनमैरिड महिलाएं इसे अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए भी स्टाइल करती हैं, अलग डिजाइन और इंडो वेस्टर्न कपड़ों में भी इनका अच्छे से स्टाइल कर सकते हैं फैशन से उनका उद्देश्य किसी भी कलर और ट्रेडीशन को ठेस पहुंचाना नहीं है वह केवल अपने स्टाइल एंड फैशन को ध्यान में रखकर करते हैं

4. स्पिरिचुअलिटी

स्पिरिचुअलिटी के हिसाब से टॉ रिंग यानी बिछिया एक विवाहित महिला के जीवन में उन्हें इनफर्टिलिटी से मुक्त करता है वही अनमैरिड वूमेन को भी उनके मेंस्ट्रूअल साइकिल को बैलेंस करने में उनकी सहायता करता है

Advertisment

5. पर्सनल चॉइस

आखिरकार एक इंडिविजुअल इंसान का अपना एक ओपिनियन होता है जिसमें उन्हें क्या पहनना है और क्या नहीं यह उनकी अपनी मर्जी होती है इसीलिए कोई उन पर सवाल नहीं उठा सकता और इसे पहनना भी उनके अपनी पर्सनल चॉइस है जिसका उदेश्य किसी को भी ठेस पहुंचाना नहीं है 

Toe ring Unmarried ट्रेडीशन