Advertisment

Flaws And All: क्या वास्तविक संबंध परफेक्ट होने चाहिए?

जब भी बात कनेक्शन की आती है तो हमें लगता है वो और बिल्कुल परफेक्ट होने चाहिए जिनके साथ हम अपना संबंध जोड़ रहे हैं। उनमें कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता है

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Connection

File Image

The Imperfect Beauty of Real Connections: जब भी बात कनेक्शन की आती है तो हमें लगता है वो और बिल्कुल परफेक्ट होने चाहिए जिनके साथ हम अपना संबंध जोड़ रहे हैं। उनमें कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता है। हम सब इंसान हैं और गलतियां किसी से भी हो सकती हैं। ऐसा भी हो सकता है कि हम कई बार दूसरों को बुरा भी महसूस करवाएं लेकिन इससे हम बुरे इंसान नहीं बन जाते हैं और ना ही हमारा रिश्ता गलत होता है। रिश्ता तब टॉक्सिक बन जाता है जब कोई व्यक्ति ये सब जानबूझकर करता है लेकिन छोटी-मोटी गलतियां आपके रिश्ते को गलत नहीं बनाती। चलिए जानते हैं कि कैसे रिश्ते परफेक्ट नहीं होते हैं-

Advertisment

क्या वास्तविक सबंध परफेक्ट होने चाहिए?

किसी भी रिश्ते की खूबसूरती और सच्चाई यह होती है कि उसमें आप परफेक्ट नहीं होते हैं। जब आप परफेक्ट बनने की कोशिश करते हैं तब आप रिश्ते में भगवान बनने की कोशिश करते हैं जिससे आपके रिश्ते में खट्टास भी आ सकती है। इसलिए छोटी-मोटी गलतियों को जाने देना भी सीखना चाहिए और इनसे बहुत कुछ सीखना भी चाहिए। जब आप कुछ गलती करते हैं तो आपको नया अनुभव सीखने को मिलता है। इससे आप अपने आप में बहुत सारे सुधार भी ला सकते हैं।

ऐसा जरूरी नहीं कि जिन लोगों के साथ आपका कोई कनेक्शन है उन सब की पसंद या फिर सोचने का तरीका आपके जैसा हो। इससे यह नहीं साबित होता है कि वो रिश्ता आपके लिए सही नहीं है। जब आप रिश्ते में असहमत होकर भी साथ चलते हैं और ऐसे लोगों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाते हैं तब आप अपने दायरा बहुत बड़ा कर लेते हैं। आपको समझ आता है कि कैसे दूसरों की चॉइस के रेस्पेक्ट करनी है और खुद को भी स्वीकार करना है। इससे आप अपने आप में ही सुधार लाते हैं और पर्सनल ग्रोथ करते हैं।

Advertisment

किसी को माफ करना सबसे बड़ा गुण होता है और यह बहुत कम लोगों में होता है। जब आप रिश्ते में किसी को माफ कर देते हैं तो आपसे अच्छा कोई भी नहीं होता है। आप सबसे धैर्यवान व्यक्ति है जो खुद के साथ गलत होने पर भी उस व्यक्ति को माफी दे रहे हैं। इसलिए कभी भी अपने अंदर गुस्से को मत पैदा होने दें। हमेशा माफी का रास्ता चुनें क्योंकि गलतियां किसी से भी हो सकती हैं। अगर आज आप किसी को माफ कर रहे हैं तो हो सकता है कि अगर आपसे कोई गलती हो तो आपको भी उसके लिए माफी मिल जाए। इसलिए हमेशा ही किसी की गलती से उसे जज मत करें पर बल्कि अपने आप में सुधार लाने की कोशिश करें।

relationship Emotional Connection connections connections with people Strong connection
Advertisment