Advertisment

Beyond Tolerance: महिलाएं समझें 'अच्छा' होने का मतलब सहन करना नहीं है

आपको बता दें, अच्छे होना एक सब्जेक्टिव टॉपिक है। आप हर किसी के लिए अच्छे नहीं बन सकते और ऐसा भी जरूरी नहीं है कि अच्छे होने के लिए आपको हर बात माननी पड़े।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Women

File Image

The Need To Break Free From Harmful Expectations: बचपन से अच्छा व्यक्ति उसे ही बताया जाता है कि जो कभी भी किसी को कुछ नहीं बोलता है। इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि अच्छे व्यक्ति के साथ चाहे गलत भी हो रहा है लेकिन उन्हें सब कुछ चुपचाप सहन करना है और उन्हें कुछ रिएक्ट नहीं करना है। आपको बता दें, अच्छे होने की यह परिभाषा गलत है। यह एक सब्जेक्टिव टॉपिक है। आप हर किसी के लिए अच्छे नहीं बन सकते और ऐसा भी जरूरी नहीं है कि अच्छे होने के लिए आपको हर बात माननी पड़े। कई बार अच्छा बनने के लिए हमें दूसरों के साथ लड़ना पड़ता है, स्ट्रगल करना पड़ता है लड़ाई लड़नी पड़ती है तब जाकर हम अच्छे बन पाते हैं। आज हम जानेंगे कि क्यों महिलाओं को इस डेफिनेशन को बदलने की जरूरत है कि अच्छा बनने के लिए उन्हें सहन करना पड़ेगा-

Advertisment

महिलाएं समझें अच्छा होने का मतलब सहन करना नहीं है

अगर कोई महिला यह सोच रखती है कि उसे अपने परिवार या फिर ससुराल में अच्छी बहू, बेटी फिर या बनना चाहती है तो उसे सब कुछ सहन करना पड़ेगा तो आप बिल्कुल गलत है। अच्छा बनने की परिभाषा यह नहीं है। अगर आप अपने साथ हो रहे गलत को हाईलाइट कर रहे हैं या फिर दूसरों को मना कर रहे हैं तब भी आप अच्छे हैं। आपको अच्छा बनने के लिए बेफिजूल सहन करने की जरूरत नहीं है। आप तब भी अच्छे ही हैं जब आप दूसरों को बाउंड्रीज बताते हैं और उनकी बाउंड्रीज की भी रिस्पेक्ट करते हैं। आप तब भी एक अच्छी बहु, बेटी या पत्नी है जब आप मना करती हैं क्योंकि आप अपनी मेंटल, फिजिकल और इमोशनल हेल्थ के बारे में सोच रही हैं। आप तब भी अच्छी है जब आप दूसरों से पहले खुद का ध्यान रखना चाहती है क्योंकि आपको पता है कि आपका ध्यान आपके अलावा और कोई भी नहीं रखेगा।

दूसरे यह नहीं डिफाइन कर सकते कि आपके क्या एक्शन अच्छे हैं या बुरे। आप सबको खुश नहीं कर सकते हैं। आपको किसी के सामने अच्छा बनने के लिए परफेक्ट होने की जरूरत नहीं है। आपकी गलतियां ही आपको एक इंसान बनाती है। आपको दूसरों का प्रेशर लेने की जरूरत नहीं कि अगर आपने उनकी बात नहीं मानी तो आप बुरे बन जाएंगे। आपको अपने लिए उठाए गए कदम की जस्टिफिकेशन देने की जरूरत नहीं है। आप खुद को प्यार करें और हमेशा अपने आप को प्राथमिकता दें। आप दूसरों के लिए एंपैथी रखें लेकिन कभी भी लोगों को खुश करने के लिए खुद सहन मत करें।

Advertisment