/hindi/media/media_files/nXKIoZeKfCV1qUtyMS8K.png)
These Are The Sacrifice For Become A Wife (image credit - aDoddle)
These Are The Sacrifice For Become A Wife Material : समाज के लिए अपनी धारणा के अनुसार वाइफ मटेरियल की डेफिनेशन अलग ही है जिसमें एक लड़की पर बहुत सारी पाबंदियां लगा दी जाती हैं और पाबंदी लगाने के बाद उसे एक अच्छी पत्नी घोषित किया जाता है ऐसा क्यों इसका उत्तर तो हम नहीं जानते पर क्या-क्या त्याग करना पड़ता है वह आज हम आपको बताएंगे
वाइफ मटेरियल बनने के लिए करने पड़ते हैं यह त्याग
वाइफ मटेरियल का मतलब होता है वह करैक्टेरिस्टिक्स जो एक पत्नी में होने चाहिए पर हमारे समाज में से एक नेगेटिव पर्सपेक्टिव दे दिया गया है जो हमारे ट्रेडीशन से जुड़ा हुआ है, यहां पर हमें सबकी अलग-अलग धारणाएं देखने को मिलती है पर बहुत सी चीज सिमिलर होती है जो जो समाज के हिसाब से एक वाइफ मटेरियल बनने वाली लड़की को त्याग कर देना चाहिए
मनचाहा कपड़े पहनने की आजादी
समाज के हिसाब से वाइफ मटेरियल लड़की वह है जो अपने ससुराल के हिसाब से एक ट्रेडिशनल कपड़ों में अपने आप को सबके सामने प्रस्तुत करें, कंफर्टेबल मॉडर्न कपड़े नहीं जो ससुराल चाहे वह वही पहने वरना उन्हें वाइफ पदार्थ का दर्जा ही नहीं दिया जाएगा
करियर एंबीशन
शादी के वक्त ही बहुत बार लड़कियों को कह दिया जाता है कि उनका शादी के बाद आगे करियर कंटिन्यू नहीं हो पाएगा क्योंकि उनका घर के इतने कम करने पड़ेंगे क्यों उनका और किसी चीज में ध्यान ही नहीं लगेगा जिस वजह से वह अपने करियर को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे और वह घर में ही काम करती रहेगी जिस वजह से उनको एक वाइफ मटेरियल कहा जाएगा
पर्सनल चॉइस
शादी के बाद पर्सनल चॉइस क्या है, एक लड़की के लिए पर्सनल चॉइस तब वही होगी जो उसके ससुराल वाले चाहेंगे और वही उसका अपनाना पड़ेगा उसे अपना पूरा ध्यान अपने परिवार वालों की नीड पर देना पड़ेगा क्योंकि उनके परिवार वाले ही उनको आगे चलकर सबके सामने एक वाइफ मटेरियल का दर्जा देंगे
एजुकेशनल गोल
बहुत सारे केसेस ऐसे भी आते हैं जहां पर शादी से पहले महिलाओं को ही कहा जाता है कि उनका शादी के बाद एजुकेशन लेने दिया जाएगा पर बहुत बार ऐसा होता है कि यह बातें बस खाने तक ही सीमित हो जाती है क्योंकि महिलाओं को आगे समय नहीं दिया जाता है जिससे वह अपने एजुकेशन को कंटिन्यू कर पाए
इंडिपेंडेंस
यह इंडिपेंडेंस का मतलब है फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस और अपना ओपिनियन रखने की भी आजादी बहुत सी जगह महिलाओं को बाहर काम नहीं करने दिया जाता क्योंकि सबके हिसाब से उनको अपने पति के कमाई पर ही निर्भर रहना पड़ेगा और अगर हम ओपिनियन की बात करें तो वह भी उन्हें अपने परिवार का ही सुनना पड़ेगा तभी वह एक फाइव मटेरियल कहलाएंगी