Advertisment

Embarrassing Comments: ऐसी बातें जो महिलाओं को फील करवाती हैं शर्मिंदा

ओपिनियन: हमारे समाज ने महिलाओं को इक्वालिटी और फ्रीडम तो दी है लेकिन यह भी उन्हे पूरे तरीके से नहीं दी गईं है। सोसायटी के बहुत से लोगों ने अपने सोच में बदलाव किया है। जिससे महिलाओं को लाभ हुआ है लेकिन अब भी बहुत सी समस्याएं हैं। जाने अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Muskan Isha
New Update
Things Girls Are Made To Feel Ashamed Of

Things Girls Are Made To Feel Ashamed Of (Image Credit : Effingham Office Maids)

Embarrassing Comments: हमारे समाज में महिलाओं को इक्वालिटी और फ्रीडम तो दी है लेकिन यह भी उन्हे पूरे तरीके से नहीं दी गईं है। सोसायटी के बहुत से लोगों ने अपनी सोच में बदलाव किया है लेकिन कुछ लोगों की सोच महिलाओं को लेकर वही छोटी है और वही पुराने समय में अटकी हुई है वो आज भी महिलाओं को आगे बढ़ता नही देख सकते हैं और वो महिलाओं की उड़ान को रोक देना चाहते हैं। कुछ लोग महिलाओं को आज भी कई तरह की बातों के लिए उन्हें शर्मिंदगी फील करवाते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसी बातें जिससे कि लड़कियों और महिलाओं को लोग शर्मिंदगी महसूस करवाते हैं।

Advertisment

क्या क्या हैं वो बातें जो महिलाओं को सुननी पड़ती हैं

 1. बॉडी हेयर 

कुछ लोग महिलाओं को उनके बॉडी हेयर के लिए अक्सर टोक देते हैं और उन्हें अपने बॉडी हेयर के लिए शर्मिंदा फील करवाते हैं और कहते हैं कि तुम तो लड़की को तुम्हारे शरीर पर इतने बाल नहीं होने चाहिए क्योंकि लड़कियों के शरीर पर इतने बाल अच्छे नहीं लगते हैं ऐसी बातें सुनकर महिलाएं खुद के बॉडी हेयर को लेकर इनसिक्योर फील करने लग जाती हैं।

Advertisment

2. स्किन कलर 

अगर लड़कियों या महिलाओं का रंग थोड़ा सा भी दबा होता है तो लोग उन्हें इस बात के ताने मारते हैं कि तुम्हारा रंग इतना दबा है तुम्हारी शादी होने में दिक्कत होगी और तुम्हें कोई भी पसंद नही करेगा और उन्हें यह भी कहा जाता है कि अपने स्किन कलर को वो साफ करें और कुछ उपाय करें क्योंकि लड़कियों को इतना दबा रंग नही होना चाहिए। यह सारी बातें महिलाओं को खुद के स्किन कलर को लेकर इनसिक्योर फील करवाती हैं।

3. टॉक्सिक शादी से डाइवोर्स 

Advertisment

अगर कोई महिला अपने टॉक्सिक शादीशुदा जीवन से बाहर आकर अपने टॉक्सिक पार्टनर को डाइवोर्स देना चाहती है तो इस बात को भी लेकर समाज वाले एक औरत को शर्मिंदगी फील करवाते हैं वो कहते हैं कि जरूर तुम में ही कोई कमी होगी इसीलिए तुम्हारा पति तुम्हारे साथ खुश और सुखी नही है।

4. बच्चे की प्लानिंग न हो तो 

अगर कोई महिला ने बच्चों को लेकर कोई प्लानिंग नही की हो और वो बच्चे नहीं चाहती हो तो इसके लिए भी समाज के लोग उनकी निंदा कर उन्हे शर्मिंदा फील करवाते हैं कि वो कैसी औरत है कि उसे बच्चे नहीं चाहिए जरूर उसी में कोई कमी होगी जो उसे बच्चे नही चाहिए।

Advertisment

5. पीरियड्स 

पीरियड्स को भी लेकर समाज महिलाओं को बहुत ही शर्मिंदा फील करवाता आया है। पीरियड्स के दौरान कई लोग महिलाओं को अपवित्र मानते हैं और पीरियड्स के लिए भी समाज उन्हे कई तरह की बातें सुनाता है।

महिलाओं बॉडी हेयर स्किन कलर Embarrassing Comments
Advertisment