Advertisment

Parent Child Relationship: कभी ना करे अपने पेरेंट्स के साथ यह चीजें

पेरेंट्स हमारे लिए भगवान है, वह हमारे गुरु है जिनसे हम बचपन से काफी कुछ सीखते हैं। उनका सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी होती है और ध्यान रखें कि कुछ ऐसा नहीं करना जिससे उन्हे कोई भी तकलीफ हो।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Things You Should Never Do To Your Parents

Things You Should Never Do To Your Parents (Image Credit: Pinterest)

Parent Child Relationship: पेरेंट्स हमारे लिए भगवान है, वह हमारे गुरु है जिनसे हम बचपन से काफी कुछ सीखते है। उनका सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी होती है और ध्यान रखे की कुछ ऐसा नहीं करना जिससे उन्हे कोई भी तकलीफ हो। 

Advertisment

कभी ना करें अपने पेरेंट्स के साथ यह चीजें 

1. Comparing With Other Parents 

सबके पेरेंट्स अलग होते है और उनके तरीके भी अलग होते है इसका मतलब यह नहीं की वह गलत होंगे। हर पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए सही चाहते है और उन्हे खुश देखना चाहते है और ऐसे मे अगर आप बिना सोचे समझे अपने पेरेंट्स को दूसरे के पेरेंट्स के साथ तुलना करते है तो यह उन्हे दुखी कर सकता है। क्योंकि किसी भी व्यक्ति को यह अच्छा नहीं लगेगा की किसी के लिए इतना कुछ करने के बाद भी वह इंसान दूसरे के साथ तुलना करे इसलिए आप अपने पेरेंट्स को इस तरह दुखी न करे और समझे की सबके पेरेंट्स अलग होते है। 

Advertisment

2. Shouting On Parents 

चाहे आप घर पर हो या बाहर लोगों के सामने हो आपको अपने पेरेंट्स के ऊपर बिल्कुल नहीं चिल्लाना चाहिए। वह आप से बड़े है और इस तरह की हरकत उन्हे काफी दुखी कर सकती है। आपको उनकी रीस्पेक्ट करनी चाहिए भले ही आप घर पर हो या बाहर। आपको तो हर इंसान की रीस्पेक्ट करनी चाहिए फिर तो वह आपके पेरेंट्स है जिन्होंने आपके लिए क्या कुछ नहीं किया होगा। 

3. Stop Saying 'I Hate You'

Advertisment

अगर आपके और आपके पेरेंट्स के बीच रिश्ते कुछ सही नहीं चल रहे है तो इसका मतलब यह नहीं की आप उन्हे कोई भी बात से दुखी करे। आप भले ही गुस्से मे कुछ ऐसे शब्द का प्रयोग कर लेते है जो आपको काफी नॉर्मल लगता होगा लेकिन वह सामने वाले को कितना दुखी कर सकता है उसको आपको समझना होगा। अगर आप अपने पेरेंट्स को यह कहते है की आप उनसे नफरत करते है तो यह उनको काफी बुरा लगेगा और वह दुखी हो जाएंगे। 

4. I Am Going To Kill Myself

हर इंसान को गुस्सा आता है और आपका गुस्सा होना भी ठीक है लेकिन गुस्से मे कुछ ऐसी बाते कहना जो सामने वाले को दुखी कर दे तो यह सही नहीं होगा। आप अगर अक्सर अपने पेरेंट्स से झगड़ा कर के उन्हे यह कहते है की आप अपने आप को हानी पहुंचाएंगे तो यह आपके पेरेंट्स को अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चे को दर्द मे नहीं देख सकता है और वह इस बात से डर जाएंगे की आप सही मे कुछ गलत न कर जाए और उनकी गलती ना होते हुए भी वह सारी गलती अपनी समझेंगे की अगर आपने कुछ किया तो वह शायद उनके कारण हुआ है। 

parents child
Advertisment