Societal Stereotypes: क्या रिश्ते में एक महिला सिर्फ पैसे चाहती हैं? समाज की यह सोच कब तक

आज के समय में भी महिलाओं को Gold Digger कहकर बुलाया जाता है। क्या सच में महिलाएं पैसे के लिए रिलेशनशिप में आती हैं और वह सेल्फ सफिशिएंट नहीं होती हैं? चलिए आज इस टॉपिक के ऊपर बात करते हैं-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
relationship

File Image

What Women Really Want in a Relationship? आज के समय में भी महिलाओं को Gold Digger कहकर बुलाया जाता है। जब भी किसी महिला की शादी किसी वेल सेटल्ड लड़के के साथ होती है तो कहा जाता है कि इस लड़की ने सिर्फ पैसे के लिए ही शादी की है और जब किसी महिला का डाइवोर्स होता है तब भी यह कहा जाता है कि इसने पैसे के लिए लड़के को डिवोर्स दे दिया है। यह आज भी सुनने को मिलता है। क्या सच में महिलाएं पैसे के लिए रिलेशनशिप में आती हैं और वह सेल्फ सफिशिएंट नहीं होती हैं? चलिए आज इस टॉपिक के ऊपर बात करते हैं-

Advertisment

क्या रिश्ते में एक महिला सिर्फ पैसे चाहती हैं? समाज की यह सोच कब तक

पैसा अकेला काफी नहीं 

यह बात शायद बहुत सारे लोगों को पसंद नहीं आएगी लेकिन एक रिलेशनशिप में पैसा होना बहुत जरूरी है। यह बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है कि पैसा कौन कमा रहा है लेकिन रिलेशनशिप में आगे बढ़ने के लिए पैसे का होना बहुत जरूरी है और दूसरी तरफ यह भी है कि अकेले पैसे के साथ ही रिलेशनशिप नहीं चल सकता है। रिलेशनशिप में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी सबसे जरूरी है लेकिन इसके साथ-साथ प्यार, म्युचुअल रिस्पेक्ट, इमोशनल कनेक्शन इंटिमेसी, सपोर्ट, कंप्रोमाइज, सभी चीज बहुत जरूरी है

Advertisment

महिलाओं को विलन दिखाने का एक तरीका 

हमारे समाज में महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए या फिर उन्हें विलन दिखाने के लिए किसी न किसी बात की जरूरत होती है। ऐसे ही लोग महिलाओं को यह कहकर भी नीचा दिखाते हैं कि ज्यादातर महिलाएं रिश्ते में सिर्फ पैसे की वजह से होती है। एक औरत रिलेशनशिप में बहुत कुछ इन्वेस्ट करती है लेकिन उन चीजों को इतना ग्लोरिफाई किया नहीं जाता है बल्कि उन्हें सामान्य माना जाता है। ऐसा समझा जाता है कि यह तो एक औरत का फर्ज है लेकिन पुरुष के कमाई करने को ही इतना बड़ा-चढ़ा कर बताया जाता है कि कि जैसे रिलेशनशिप में सब कुछ उसकी बदौलत है।

एक रिश्ता दोनों के योगदान से चलता है

Advertisment

अगर एक पुरुष कमाकर घर पर ला रहा है और महिला घर की सारी जिम्मेदारियां को संभाल रही हैं, बच्चों को भी देख रही है, उसके माता-पिता की भी देखभाल कर रही है तो अगर वह अपने पति से पैसे की अपेक्षा कर रही है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। आजकल तो महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं और वह पुरुषों के ऊपर ज्यादातर डिपेंड नहीं है। अगर कोई महिला पुरुष के ऊपर फाइनेंस फाइनेंशली डिपेंड भी है तो वह घर की जिम्मेदारियां को संभालती है और कई बार अपना करियर भी छोड़ देती है।

रिश्ते में महिलाओं के ऊपर यह इल्जाम लगाना बिल्कुल बेबुनियाद है कि वह सिर्फ पुरुषों के साथ पैसे के लिए होती है और ऐसी बातें एक महिला के चरित्र को खराब करने के लिए होती है जहां पर यह महिला को बताया जाता है कि वह आज भी एक पुरुष प्रधान समाज में रहती हैं जहां पर उनके पास यह पावर है कि वह महिला को किसी भी तरीके से पेश कर सकते हैं और उनसे कोई सवाल भी पूछने वाला नहीं है। रिश्ते में स्टेबिलिटी के लिए पैसा बहुत जरूरी है और इस बात से बिल्कुल भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है लेकिन रिश्ते में अकेला पैसा भी काफी नहीं है। अगर आप दोनों के बीच में प्यार नहीं है या फिर आप एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करते हैं तो वह रिश्ता ज्यादा देर तक नहीं चल पाएगा।

Building Strong Relationships Breaking Stereotypes love Green Flag In Relationships stereotype financial stability