How To Get Pinkish Lips Naturally: होठों की देखभाल करने के लिए स्मोकिंग,एल्कोहोल या किसी अन्य टॉक्सिक पदार्थ का सेवन न करने से आपके होंठ हेल्दी रहते हैं और गुलाबी होते हैं। होठों को हिंदी और उनका कलर नेचुरल रखने के लिए आपको बेहद जरूरी है कि आप अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें। हाइड्रेशन आपकी शारीरिक हेल्थ और आपके होठों की कलर को नेचुरल रखने में मुख्य भूमिका निभाती है।
किन आसान तरीकों से रखे होठों का कलर नेचुरल और हेल्दी?
1. Hydration Is Essential
अपने होठों को हेल्दी और उनके कलर को नेचुरल रखने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने होठों का खास ख्याल रखें। हाइड्रेशन आपके होठों को हेल्दी और नेचुरल कलर मेंटेन रखने में बेहद अहम भूमिका निभाती है। अगर आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहती है आप नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं तो आपके होंठ हेल्दी सॉफ्ट और गुलाबी रहते हैं जो देखने में भी अच्छे लगते हैं।
2. Exfoliation
होठों की देखभाल करने के स्टेप्स में एक्सफोलिएशन भी शामिल है। एक्सफोलिएट करने से आपकी लिप्स आपके होठों से डेट स्किन सेल्स रिमूव होते हैं और आपके लिप्स में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिसके पश्चात आपके होंठ हेल्दी, मुलायम और गुलाबी नजर आते हैं।
3. Almond Oil
बादाम के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन मिनरल्स न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो आपको हेल्दी रखने में मदद करते हैं। बादाम का तेल आपके बालों को लंबे घने और मजबूत बनाने में मदद करता है। यह तो आपने सुना भी होगा लेकिन क्या आपको पता है कि अपने होठों को हेल्दी, सॉफ्ट और गुलाबी रखने के लिए आप नियमित रूप से अपने होठों पर बादाम का तेल लगा सकते हैं इससे आपके होठों को जरूरी न्यूट्रिशन और मॉइश्चर मिलेगा।
4. Honey And Milk
आपके होठों को खास देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि होठों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है। अपने होठों पर दूध और हनी लगाने से आपके होंठ सॉफ्ट हेल्दी और गुलाबी होंगे। दूध में मौजूद कैल्शियम आपके फोटो को हिंदी रखने में मदद करता है और आपके रफ और डैमेज लिप्स को रिपेयर करता है, शहद में मौजूद विटामिन, न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट आपके होठों को जरूरी न्यूट्रिशन प्रदान करते हैं जिससे आपके रख और डैमेज्ड होंठ हेल्दी सॉफ्ट और गुलाबी हो जाते हैं।
5. Get Rid Of Harmful Habits
हार्मफुल हैबिट्स जैसे स्मोकिंग ड्रिंकिंग या किसी भी और टॉक्सिक चीज का सेवन करने से आपकी होठों पर हार्मफुल इफ़ेक्ट पड़ता है। किसी भी प्रकार के केमिकल का सेवन करने से जो आपके होठों के लिए हेल्दी नहीं है उसे अवॉइड करें।