Advertisment

Women Should Stop These Things: 2023 से ऐसा करना बंद करें

आज भी भारतिय घरों में औरत की मानसिक और शाररिक सेहत पर ध्यान नहीं जाता है। सिर्फ औरत को घर का काम करना है, खाना परोसना है। सबके खाने के बाद खाना है। इसलिए आज हम बात करेंगे कौन सी चीज़ें औरत को इस साल छोड़ देनी चाहिए।

author-image
Rajveer Kaur
03 Jan 2023
Women Should Stop These Things: 2023 से ऐसा करना बंद करें

Women

Women: 2023 आ गया  है लेकिन फिर भी लगता औरतें अभी भी अपने हक़ों के लड़ रही है। आज भी अपने अधिकारों के लिए कभी परिवार, समाज या उन तानाशाहों से लड़ रही जो कभी भी औरतों को आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहते है उनके हिसाब से औरत कपड़ो में ढकी हुई बंद कमरों के पीछे रहे तो अच्छा है। यह बाहर आकर अपने खिलाफ हो रहे अन्याय के विरोध में कुछ कहे न बस जो हो रहा है उसे सहन करें। 

Advertisment

आज भी भारतिय घरों में औरत की मानसिक और शाररिक सेहत पर ध्यान नहीं जाता है।  सिर्फ औरत को घर का काम करना है, खाना परोसना है। सबके खाने के बाद खाना है। इसलिए आज हम ओपिनियन में बात करेंगे कौन सी चीज़ें औरत को इस साल छोड़ देनी चाहिए। 

Women Should Stop These Things: 2023 से ऐसा करना बंद करें

दूसरे आप के बारे में क्या सोचते है इसकी चिंता मत करो 

औरतें इस बात की चिंता करती है कि वे दूसरों के लिए अच्छी है या नही लेकिन आपको इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि आप इस बात को सोचे दूसरे आप के लिए कितने अच्छे है।  

Advertisment

दूसरों की मेन्टल हेल्थ पर मत ध्यान दीजिए 

औरतें सब का ध्यान रखती है लेकिन अपना ध्यान रखना भूल जाती है। सबसे पहले औरतों को अपनी मानसिक और शाररिक सेहत पर ध्यान देना चाहिए। औरतों को हमेशा दूसरों की केयर करना सिखाया जाता है। 

अपनी बॉडी को लेकर शर्म मत महसूस कीजिए 

औरतें हमेशा अपनी बॉडी को लेकर शर्म महसूस करती रहती है कि मैं मोटी या मैं पतली हूँ? मुझे कोई पसंद नहीं करेगा लेकिन आपको किसी बात की टेंशन लेने की ज़रुरत नहीं है आप जैसे भी है वैसे सूंदर है आपको किसी के अप्रूवल की ज़रुरत नहीं है।  

पीरियड होना शर्म की बात नहीं है 

पीरियड औरतों के लिए शर्म की बात नहीं है न ही यह आपको गन्दा बनाती है ,यह नार्मल प्रोसेस है इसमें कुछ गलत नहीं और न ही इससे आप कमज़ोर बनती है बल्कि यह आपकी ताकत है। 

सेक्स के अपने आप को जज मत कीजिए 

सेक्स की इच्छा रखना आप को या किसी भी औरत को स्लट या आपके चरित्र को गलत नहीं बनता है। इस बेस पर किसी को या अपने आप को जज करना बिलकुल गलत है। औरतें भी कामिच्छा रख सकती है। उनमें सेक्सुअल भावनाएं होती है इस बात को हमें सहज करने की ज़रुरत है .

Advertisment
Advertisment