Advertisment

Toxic Relationship: जानें क्या आप भी तो नहीं है एक 5 जहरीले रिश्ते में

blogs | relationship : टॉक्सिक रिलेशनशिप का मतलब आपके रिश्ते में प्यार की जगह पर दिखावापन, कड़वापन और झूठ नज़र आना। जिसकी वजह से आपके रिश्ते में प्यार और एक-दूसरे के प्रति अपनापन कम होने लगता है साथ ही इमोशनल बॉन्डिंग कम हो जाता है।

author-image
Ayushi
New Update
Toxic Relationship

5 Sign Of Toxic Relationship

5 Sign Of Toxic Relationship : टॉक्सिक रिलेशनशिप का मतलब आपके रिश्ते में प्यार की जगह पर ‘दिखावापन’ , ‘कड़वापन’ और ‘झूठ’ नज़र आना।जिसकी वजह से आपके रिश्ते में 'प्यार' और ‘एक-दूसरे के प्रति अपनापन कम होने लगता है’ साथ ही ‘इमोशनल बॉन्डिंग’ कम हो जाता है। रिश्ता चाहे कोई भी हो वह तभी चलता है जब उस रिश्ते में एक दूसरे प्रति अपनापन, प्यार और इज्जत मौजूद हो। कई बार देखा गया है कि उनके पार्टनर एक-दूसरे पर किसी भी बात पर चिल्लाने लगते हैं। बात कितनी भी छोटी क्यों न हो उस पर भी लड़ने लगते है।

Advertisment

टॉक्सिक रिलेशनशिप को पहचानने के कुछ संकेत

1. गलत भाषा का प्रयोग करना

Advertisment

अगर आपका पार्टनर किसी भी बात पर गलत भाषा का प्रयोग करता है तो समझ जाए कि आपका रिलेशनशिप ‌टॉक्‍स‍िक होने की शुरुआत हो गई है। बहुत से लोगों के रिश्ते में मेंटल या फिजिकल हरासमेंट का शिकार होने लगता है तो आप समझ जाए कि आपका रिश्ता अब टॉक्‍स‍िक बन चुका है।  

2. आपके पार्टनर आपको कंट्रोल करने लगे

आज के युग में बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो चाहते हैं कि अपने पार्टनर को पूरी तरह से खुद के कंट्रोल में रखें। वे आप पर पूरी तरह से अपना हक जमाते हैं और पाबंदी लगाने लगते हैं साथ ही आपको किसी भी प्रकार का कार्य करने की आजादी और अनुमति नहीं देते। वे आपको अपने अनुसार कंट्रोल करना चाहते हैं ऐसे में आप समझ जाए कि आपका रिश्ता अब टॉक्सिक बन चुका है।

Advertisment

3. अपने पार्टनर को सम्मान नहीं देते

जब आपका रिश्ता टॉक्सिक बनना शुरू होता है तब आपके पार्टनर आपको सम्मान नहीं देंगे। उन्हें जैसे मन होगा वैसे आप से बदतमीजी से बात करेंगे। आप से और आपके दोस्तों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे। अधिकतर समय उनकी अपेक्षा करेंगे। जिसके कारण आपका रिश्ते पर बुरा असर पड़ेगा।

4. अधिक गुस्‍सा करना या‌‌ अपने पार्टनर पर हावी होना

Advertisment

टॉक्‍स‍िक र‍िलेशनश‍िप का लक्षण गुस्‍सैल स्‍वभाव भी हो सकता है। अपने पार्टनर के ऊपर बिना मतलब का च‍िल्‍लाना, कद्र न करना, हर समय गुस्‍से से पेश आना इस संकेत से आपको पता चलेगा कि आपका रिश्ता गलत है साथ ही टॉक्सिक भी है।

5. ‌ हर एक छोटी-छोटी बातों पर लड़ना

आपके रिश्ते में अगर आपका पार्टनर हर एक छोटी-छोटी बातों को पकड़ के लड़ता है तो अब समझ जाए कि आपका रिश्ता अब टॉक्सिक बनने लगा है। हर एक बातों पर लड़ना और बहस करना यह एक टॉक्सिक रिलेशनशिप का संकेत है।

Toxic Relationship पार्टनर रिश्ता टॉक्सिक रिलेशनशिप
Advertisment