Advertisment

Cheating Signs: 5 संकेत जो बताते हैं की पार्टनर आपको धोखा दे रहा है

blogs | relationship: धोखा हर किसी को मिलता है, चाहें आप रिलेशनशिप में हो, फ्रेंडशिप में या फिर परिवार के साथ। हर कोई इस परिस्थिति से गुज़रता है। ऐसे में बहुतों के मन में होता है की वे कैसे पता करें कि उनके पार्टनर, दोस्त या परिवार उन्हें धोखा दे रहे है?

author-image
Ayushi
एडिट
New Update
png_20230228_225139_0000.png

5 Signs Of Cheating In Relationship

5 Signs Of Cheating In Relationship: धोखा हर किसी को मिलता है, चाहें आप रिलेशनशिप में हो, फ्रेंडशिप में या फिर परिवार के साथ। हर कोई इस परिस्थिति से गुज़रता है ऐसे में बहुतों के मन में होता है की वे कैसे पता करें कि उनका पार्टनर, दोस्त या परिवार उन्हें धोखा दे रहा है?

Advertisment

प्यार करना तो बहुत आसान होता है मगर इस प्यार को अच्छे से बनाए रखना उतना ही कठिन होता है। धोखा मिलनें पर हर कोई डिप्रेशन में चला जाता हैं। एक तरह से हम यह भी कह सकतें हैं कि वे अपने जीवन उस धोखे को याद करते रहते है। बहुत से व्यक्ति इस परिस्थिति से बाहर निकल जाते हैं मगर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो धोखा मिलने पर बर्बाद हो जाते हैं। हर कोई भरोसे के साथ किसी भी रिश्ते में जुड़ा रहता है, लेकिन उन्हें प्यार के बदलें में विश्वासघात मिलता है तो वे न चाहते हुए भी सब खत्म करने को मजबूर हो जाते हैं। 

अधिकतर समय आपने देखा होगा कि जो रिश्ता लंबे समय से जुड़ा रहता है, अधिकतर समय उस रिश्ते में पहले जैसा प्यार नहीं होता। साथ ही वे एक दूसरे को कम समय देते हैं और एक दूसरे के लिए गुस्सा, झगड़ा और चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है‌। उस समय मनुष्य उन्हें धोखा देना शुरू कर देते हैं। तो आइए जानें कुछ संकेत जिससे पता चलेगा कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है–

कैसे पता करें कि रिलेशनशिप में धोखा मिल रहा है

  • बात-बात पर रिलेशनशिप को खत्म करना : छोटे-छोटे झगड़ों पर आपका पार्टनर रिलेशनशिप को खत्म करने की बात करना शुरू कर देता है। ऐसे में दोनों के बीच तालमेल अच्छा नहीं होता जिसके कारण आपका पार्टनर कई बार दूसरों के प्रति आकर्षित हो जाता है।
  • एक दूसरे को कम समय देना : कई बार आपने देखा होगा कि आपका पार्टनर धीरे-धीरे आपको समय कम देने लगेंगे और साथ ही आप से बात न करने का बहाना खोजना शुरू कर देंगे। ऐसे में कई बार वे धोखा देने लगते है।
  • बात-बात पर मतभेद होना : रिश्ते में झगड़ा होना आम बात होती है मगर जब रिश्ते में हर बात-बात पर मतभेद होना शुरू होता है तब आप एक तरीके से यह भी कह सकते हैं कि रिलेशनशिप ख़त्म होने की शुरुआत होने लगी है। ऐसे में कई बार पार्टनर एक दूसरे को धोखा देने लगते हैं।
  • झूठ बोलना : रिलेशनशिप में कपल्स एक दूसरे को अपनी सारी बातें शेयर करते हैं। भले ही वे एक दूसरे से रोजाना मिल नहीं पाते मगर जिस समय वे दूसरे से बातें करते हैं अपनी हर एक बात शेयर करते हैं। लेकिन जब आपका पार्टनर आपसे बातें छुपाने लगता है साथ ही बात-बात में झूठ बोलने लगता है तब आप समझ जाएं कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है।
  • बदलता व्यवहार : कई बार आपने देखा होगा कि रिलेशनशिप की शुरुआत में आपके पार्टनर का व्यवहार जिस तरह पहले था बाद में उस व्यवहार में बदलाव आना शुरू हो जाता है। लेकिन अगर आपके पार्टनर का व्यवहार बहुत ही नकारात्मक होने लगे तो आप सतर्क हो जाएं।
relationship cheating धोखा Signs Of Cheating In Relationship Cheating In Relationship
Advertisment