Advertisment

Relationship: जानिए सपॉर्टिव पार्टनर की 5 निशानियाँ क्या हैं

आपका पार्टनर अगर सपॉर्टिव है तो ज़िंदगी सुहानी सी लगती है। रिश्ता बंधन ना लग कर ज़िंदगी का अहम उद्देश्य लगता है। आपको कभी अकेलापन महसूस नहीं होता। रिश्ते को लंबे समय तक जीने को जी चाहता है।

author-image
Mandie Panesar
New Update
partners { pic credit: code of living}

5 signs of supportive partner (Image Credit: Code of Living)

5 Signs Of Supportive Partner : आपका पार्टनर अगर सपॉर्टिव है तो ज़िंदगी सुहानी सी लगती है। रिश्ता बंधन ना लग कर ज़िंदगी का अहम उद्देश्य लगता है। आपको कभी अकेलापन महसूस नहीं होता। रिश्ते को लंबे समय तक जीने को जी चाहता है।

Advertisment

पार्टनर अच्छा है तो हर दिन नया सा लगता है और कुछ ना कुछ रोज़ सीखने को मिलता है। आएँ जानें कि आपका पार्टनर सपॉर्टिव है या नहीं।

Relationship: सपॉर्टिव पार्टनर की 5 निशानियाँ

1. विश्वास 

Advertisment

यह बात सच है कि विश्वास कमाना पड़ता है और कमाने में सालों लग जाते हैं लेकिन टूटने के लिए एक पल बहुत है। अगर आपको अपने पार्टनर की बात प्रूव करवाने की ज़रूरत नहीं पड़ती और वे भी आपके शब्दों पर यक़ीन कर पाते हैं तो यक़ीन मानें आप बहुत भाग्यशाली हैं।

2. कम्युनिकेशन 

आपके पार्टनर आपसे खुलकर बात करते हैं और आप भी अपने ख़याल, जज़्बात उनसे खुलकर कह पाते हैं। वे आपको और आप उन्हें किसी बात पर जज नहीं करते अपनी प्रॉब्लम खुलकर एक दूसरे से कह पाते हैं तो आपका पार्टनर सपॉर्टिव है।

Advertisment

3. रिस्पेक्ट 

आपके पार्टनर अगर आपके फ़ैसलों और चॉइसेज़ की रिस्पेक्ट करते हैं, चार लोगों के सामने आपको सुना नहीं देते और अक्सर ही मज़ाक-मज़ाक ओफ्फेंसिव बातें नहीं कहते तो वे आपकी रिस्पेक्ट करते हैं और आप लकी हैं।

4. पर्सनल टाइम 

Advertisment

आपके पार्टनर आपसे हर वक्त चिपके नहीं रहते और अगर कभी आप को अकेले समय गुज़ारने सा महसूस हो तो भी आपको इस बात पर जज नहीं करते नहीं बल्कि आपको ख़ुद के साथ बिताने के लिए पूरी स्पेस देते हैं तो आप एक सपॉर्टिव पार्टनर के साथ रिलेशनशिप शेयर कर रहे हैं।

5. ऐप्रीशीऐटिव 

आप जब कोई अच्छा काम करते हैं तो आपके पार्टनर आपकी प्रशंसा करते हैं, आपकी बातों को सुनते हैं और उन पर ग़ौर करते हैं। आप के गोल्स को बढ़ावा देते हैं और उन्हें पूरा करने में भी आपकी मदद करते हैं तो बधाई हो आपके पार्टनर बहुत सपॉर्टिव हैं।

प्यार दिखाना, आपकी हर फीलिंग को समझने की कोशिश करना, आपके साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताना जैसे गुण भी अगर आपके पार्टनर में हैं तो आप में ख़ुशक़िस्मत हैं। ऐसे पार्टनर का आप हमेशा ध्यान रखें और कभी जाने ना दें।

relationship कम्युनिकेशन रिस्पेक्ट स्पेस supportive partner
Advertisment