Advertisment

Toxic Person: जानिए टॉक्सिक लोगों की पहचानक्या है

हम अपने ज़िंदगी मे कई लोगों से मुलाकात करते है और कुछ लोग हमे पसंद आते है और लगता है की वह बहुत अच्छे है, लेकिन कुछ समय बाद हमे उनकी सच्चाई पता चलती है और पता चलता है की वह टॉकसिक है जो हमारे लिए बिल्कुल सही नहीं थे।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Signs Of A Toxic Person

Signs Of A Toxic Person (Image Credit: Pinterest)

Toxic Person: हम अपने ज़िंदगी मे कई लोगों से मुलाकात करते है और कुछ लोग हमे पसंद आते है और लगता है की वह बहुत अच्छे है, लेकिन कुछ समय बाद हमे उनकी सच्चाई पता चलती है और पता चलता है की वह टॉकसिक है जो हमारे लिए बिल्कुल सही नहीं थे। लेकिन अगर हम ऐसे लोगों को जल्द नहीं पहचान पाए तो यह हमारे लिए कई समस्या भी खड़ी कर सकते है।

Advertisment

टॉक्सिक लोगों की पहचान क्या है ?

1. Interrupting In A Communication

अगर सामने वाला व्यक्ति बात के दौरान या आपके कुछ बोलने के दौरान आपकी बातों को काट कर अपनी बात करने लगे तो वह आपकी बातों की रीस्पेक्ट नहीं करता है। वह अगर कई बार आपकी बातों को पूरा नहीं होने देता तो यह सही नहीं है और डिसरीस्पेक्ट करना टॉकसिक लोगों की एक पहचान है। 

Advertisment

2. Blame Others 

अक्सर जब कोई गलती हो जाती है तो वह व्यक्ति अपने ऊपर कोई भी तरह का दोष नहीं लेता है। वह कभी अपनी गलती नहीं मानता है बल्कि अपनी गलती भी दूसरों पर डाल देता है और दूसरे को दोषी बताता है। जो व्यक्ति खुद की गलती को नहीं मानता है वह एक तरह से टॉकसिक होता है। 

3. Feels Negativity 

Advertisment

आप जब कुछ लोगों से मुलाकात करते है तो आपको काफी अच्छा महसूस होता है और उनसे बात कर के काफी खुशी मिलती है। लेकिन वही कुछ ऐसे लोग भी है जिनसे मिलकर आपको काफी नेगेटिव महसूस होता है और वह जब भी बात कर के चले जाते है तब आपको ऐसा महसूस होता है जैसे साथ मे आपकी एनर्जी भी चली गई हो। 

4. Thinks They Are More Intelligent Than Others 

ऐसे व्यक्ति टॉकसिक हो सकते है जो अपने आप को बाकी लोगों से ज्यादा समझदार समझता है और बाकी लोगों से अपने आप को ऊपर रखता है। वह हमेशा समझता है की उन्हे बाकीयों से काफी ज्यादा समझदारी है। 

Advertisment

5. Always Confused About Them 

आपको कभि समझ नहीं आता है की सामने वाला व्यक्ति किस तरह का इंसान है। कभी आपको लगता है की वह बहुत अच्छा इंसान है और आपको उनके साथ काफी अच्छा लगता है। और कभी वही इंसान आपको सही नहीं लगता है और उनके साथ वक्त बिताना भी आपको पसंद नहीं आता है। 

Toxic Person
Advertisment