Advertisment

Relationship: 5 चीजें जो आपको रिलेशनशिप में रखनी चाहिए

रिलेशनशिप/ब्लॉग: आज के वक़्त में एक रिलेशनशिप को मेन्टेन करके चलन काफी मुश्किल है क्योंकि अब बात इक्वलिटी की है जहाँ एक लड़का और लड़की दोनों अपनी टर्म्स एंड कंडीशंस पर रहना पसंद करते हैं। ऐसी कुछ चीज़ो के बारे में हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे।

author-image
Anjali Singh
New Update
Unsplash

5 Things You Should Maintain Being In Relationship (image credit- Unsplash )

5 Things You Should Maintain Being In Relationship: आज के वक़्त में एक रिलेशनशिप को मेन्टेन करके चलना काफी मुश्किल है क्यों कि अब बात इक्वलिटी की है जहॉ एक लड़का और लड़की दोनों अपनी टर्म्स एंड कंडीशंस पर रहना पसंद करते हैं और ऐसे में कुछ बातों का हमेशा ख्याल रखना पड़ता है वरना रिश्ते कमज़ोर हो जाते हैं और ऐसे में ग़लतफहमी जैसी चीज़ो का सामना करना पड़ जाता है। जब हम किसी रिश्ते में होते हैं तो हम सबको अपने पार्टनर की हर छोटी बड़ी बात का ध्यान रखना पड़ता है उन्हें वक़्त और स्पेस देना होता है तभी एक रिस्ता मजबूत और अटूट बनता है। ऐसी कुछ चीज़ो के बारे में हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे। 

Advertisment

कौन सी 5 चीजें जो आपको रिलेशनशिप में रखनी चाहिए

1. इक्वेलिटी

जब हम रिलेशनशिप में होते हैं तो हम सबको इस बात का बहुत ख्याल रखना पड़ता है कि हमारे पार्टनर को हम वो सेम रिस्पेक्ट दें जो हम खुद के लिए चाहते हैं क्यों कि हर इंसान को इक्वलिटी का हक़ है और हम जब अपने पार्टनर या लवर को सारी चीज़े देंगे जो उन्हें रिस्पेक्ट देगा तो इससे खुद ब खुद हमारा रिस्ता और मजबूत बन जायेगा।  

Advertisment

2. पर्सनल स्पेस 

हर किसी को अपना पर्सनल स्पेस मिलना चाहिए और जब कोई रिलेशनशिप में हो तो इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि उनका पर्सनल स्पेस ख़त्म हो जाता है। हर एक इंसान की अपनी पर्सनल जोन होती है जिसमें किसी और को घुसने की इजाजत बिलकुल नहीं होती तो अगर आप इस बात का ध्यान रखेंगे तो ये अच्छी बात है।  

3. प्राइवेसी 

Advertisment

कोशिश करें अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखने की जब तक आप खुद कन्फर्म न हो जाएँ कि आप रिलेशन की किस स्टेज पर हैं नहीं तो अगर आप खुद अपने रिश्ते को लेकर कॉंफिडेंट नहीं होंगे तब तक आप किसी और को भी एक्सप्लनेशन या क्लैरिटी नहीं दे पाएंगे कि आपका रिलेशन कैसा है आप इस रिलेशन में कैसे आये।  

4. डिसीजन मेकिंग 

एक रिलेशनशिप में हमेशा दोनों पाटनर्स को मिलकर डिसीजन लेना चाहिए कभी भी अपना डिसीजन अपने पार्टनर पर लागू नहीं करना चाहिए उसकी भी मर्ज़ी शामिल करना बेहद ज़रूरी होता है और अगर आप इस बात का ख्याल करेंगे तो आपके रिश्ते में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी।  

5. कंसेंट

इस बात का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है कि अगर आप फिजिकल रिलेशन में हैं तो उस में आप अपने पार्टनर के कंसेंट के बिना उसे छू नहीं सकते हैं क्यों कि राईट उनका है कि वे रिलेशनशिप में फिजिकल होना चाहते हैं या नहीं और इसके लिए कोई उन्हें मजबूर नहीं कर सकता है। 

relationship रिलेशनशिप things इक्वलिटी
Advertisment