Advertisment

Breakup In Relationship: रिलेशनशिप में ब्रेकअप से बचने के लिए टिप्स

रिलेशनशिप: आज कल के वक्त में दो लोग एकदूसरे को डेट करते हैं या रिलेशन में आते हैं और फिर ब्रेकअप कर लेना बहुत नॉर्मल सी बात हो गई है। रिश्ते की शुरुआत तो प्यार से होती है पर फिर एक ऐसा मोड़ आता है जहाँ रिश्ता टूट जाता है। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में -

author-image
New Update
Breakup .png

Follow These Tips To Avoid Breakup In Relationship ( Image Credit - Coach ken )

Breakup In Relationship: आज के वक्त में दो लोग एक दूसरे को डेट करते हैं और रिलेशन में आते हैं और फिर ब्रेकअप कर लेते हैं जो बहुत नॉर्मल सी बात हो गई है। रिलेशनशिप में सीरियस रहने को आज के वक्त में काफी लोग पसंद नही करते हैं। लेकिन कहते है कि असल में तो प्यार वही है जहाँ दो लोग एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए हर वक्त कोशिश करते हैं। रिलेशनशिप में दो लोग एक-दूसरे को पसंद करते हैं, एक-दूसरे के साथ जीने-मरने के वादें करते हैं, पर धीरे-धीरे कुछ चीजों के वजह से सब कुछ बिखरने लगता है। रिश्ते की शुरुआत तो प्यार से होती है पर फिर एक ऐसा मोड़ आता है जहाँ रिश्ता टूट जाता है। लेकिन कोई भी रिश्ता अचानक से नहीं टूटता है। अगर शुरु से ही कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए तो रिलेशन टूटने से बच सकता है। इसके लिए आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Advertisment

रिलेशनशिप में ब्रेकअप से कैसे बचा जा सकता है

1. दोनों को आना चाहिए सॉरी कहना

रिलेशनशिप कई बार इसलिए भी टूट जाते हैं कि सॉरी कोंन बोलेगा।अगर आपने गुस्से में या गलती से अपने पार्टनर से कुछ गलत कह दिया है तो तुरंत सॉरी बोलें। यह कोशिश सिर्फ एक तरफ से नहीं होनी चाहिए बल्कि दोनों तरफ से होनी चाहिए। तब जा कर रिश्ता मजबूत होता है, वरना टूट जाता है।

Advertisment

2. दिल में बातें न रखें

जब दो लोग एक रिश्ते में होकर भी एक-दूसरे से दिल की बातें कहना छोड़ देते हैं तो ये सारी बाते रिश्तों को खराब कर देती हैं। अपने पार्टनर से कोई शिकायत हो, या कोई बात पसंद नहीं आ रही है। तो अपने पार्टनर से बात जरूर करें। दिल में जब एक-दूसरे के खिलाफ बातें चुभने लगती हैं तब रिश्ता खराब होने में देर नहीं लगती है। 

3. एक-दूसरे की फीलिंग्स को इज्जत दें

Advertisment

रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर एक बराबर होते हैं। कोई छोटा या बड़ा नहीं होता दोनों एक बराबर होते हैं। दोनों कि फीलिंग्स, एक जैसी वैल्यू और एक जैसा इज्जत सब एक समान होना चाहिए। अगर रिश्ते में सिर्फ एक ही इंसान की बातों को इज्जत मिलेगी तो रिश्ता अपने आप कमजोर होता जाएगा और टूट भी सकता है। 

4. एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करें

प्यार में किसी को बांधकर रखना नहीं चाहिए बल्कि उसके सपनों को सपोर्ट करना चाहिए, उसे पंख फैलाकर उड़ने के लिए मदद करनी चाहिए। अपने पार्टनर की सफलता से जलना या फिर उसे आगे बढ़ता देख दूसरे पार्टनर को उसे इनसिक्योर नही करना चाहिए, ये बातें रिश्ते को खराब कर सकती हैं।

Advertisment

5. पार्टनर के रवैये को समझें

अगर आप अकेले रिश्ते को बचाने के लिए हर तरह से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपका पार्टनर कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है, तो समझ जाएं कि सिर्फ आपके कोशिश करने से इस रिश्ते को नहीं बचाया जा सकता है। रिलेशनशिप में बने रहने के लिए कपल को एक-दूसरे का साथ देना बेहद जरूरी है।

relationship रिलेशनशिप Breakup पार्टनर
Advertisment