Advertisment

Marriage Advice: इन टिप्स को करें फॉलो शादी में बना रहेगा प्यार

रिलेशनशिप: शादी के बाद लोगों की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ावों के कारण एक दूसरे के लिए समय नही रहता। घर, परिवार और काम के बीच पार्टनर्स को साथ रहने का मौका नही मिलता जिससे उनके बीच दूरियां आने लगती हैं और प्यार कम हो जाता है। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
New Update
Love In Marriage (Punjab Keshari)

Follow These Tips To Maintain Love In Marriage (Image Credit - Punjab Keshari)

Marriage Advice: शादी के बाद लोगों की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ावों के कारण धीरे-धीरे एक दूसरे के लिए समय नही रहता। घर, परिवार और काम के बीच पार्टनर्स को साथ रहने का मौका ही नही मिलता जिससे धीरे-धीरे उनके बीच दूरियां आने लगती हैं और प्यार कम हो जाता है। लेकिन सभी जिम्मेदारियों के साथ-साथ शादी में प्यार का होना बहुत जरूरी है। शादी के बाद प्यार बनाये रखने से पार्टनर्स के बीच रिश्ता मजबूत होता है और समय के साथ दोनों अपने रिलेशनशिप को बेहतर बना पाते हैं। इसलिए पार्टनर्स को अपने रिलेशन में प्यार हमेशा बनाकर रखना चाहिए। शादी को कितना भी समय क्यों न हो गया हो प्यार बना रहना चाहिए एक दूसरे के साथ रहना ही काफी नही होता बल्कि एक दूसरे का ख्याल रखना, प्यार देना, उनकी जरूरतों को समझना और रिश्ते को मजबूत बनाना भी जरूरी होता है।

Advertisment

जानिए शादी के बाद भी प्यार बनाएं रखने के लिए क्या करें 

1. खुलकर बातचीत करें

हर एक रिश्ते में बातचीत बहुत जरूरी होती है। अपने पार्टनर से बात करने के लिए टाइम निकालें और एकाग्र होकर अपने लाइफपार्टनर की बात सुनें और समझने की कोशिश करें। अपनी फीलिंग्स, विचारों और बातों को अपने पार्टनर के साथ खुलकर शेयर करें और अपने पार्टनर से भी ऐसा करने के लिए कहें।  किसी रिलेशन में ट्रस्ट और इमोशनल बॉन्डिंग बनाए रखने के लिए ईमानदारी और खुलकर बात चीत करना बहुत ज़रूरी होता है।

Advertisment

2. क्वॉलिटी टाइम बिताएं

रोज एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने को अपनी प्रायोरिटी बनाएं। उन ऐक्टिविटीज में शामिल हों जिन्हें आप दोनों एंजॉय करते हैं फिर चाहे वह एक साथ वॉक पर जाएं या साथ में खाना बनाएं या फिल्म देखें। एक-दूसरे को टाइम देकर आप अपना कनेक्शन और भी ज्यादा मज़बूत बनाते हैं।

 3. एक दूसरे को सराहें 

Advertisment

अपने लाइफपार्टनर को एप्रिशिएट करें और जो वह आपके लिए करते हैं उन प्रयासों,सपोर्ट और छोटे-छोटे कामों को स्वीकार करें। एक सिंपल सा "थैंक्यू" आपके पार्टनर को वैल्यूड फील कराता है और प्यार का एहसास दिला सकता है।

4. रोमांस और इंटिमेसी बनाएं रखें

अपनी शादी में रोमांस को कम न होने दें। एक-दूसरे को प्यार इशारों से सरप्राइज़ करें, कभी उनके लिए स्वीट सा एक नोट छोड़ दें, कभी उनके साथ डेट नाइट की प्लानिंग करें, या छोटे-छोटे गिफ्ट्स के साथ एक-दूसरे को सरप्राइज़ दें। रोमांस से आपके रिश्ते में प्यार और जुनून बना रहता है।साथ ही साथ फिजिकल और इमोशनल इंटिमेसी एक प्रेमपूर्ण विवाह के इंपॉर्टेंट पहलू होते हैं। अपने पार्टनर के लिए इमोशनली और फिजिकली अवेलबल रहें। एक-दूसरे की नीड्स को सपोर्ट करें और पूरा करने की पूरी कोशिश करें।अपनी समझदारी और सूझबूझ से अपने रिलेशन को गहरा बनाएं।

Advertisment

5. एक दूसरे को स्वीकारें और रिस्पेक्ट करें

ये समझने की कोशिश करें कि आप और आपका लाइफ पार्टनर दोनों अपनी-अपनी स्ट्रेंथ, वीकनेसेस के साथ एक यूनीक पर्सनैलिटी हैं। एक दूसरे को बदलने की कोशिश ना करें आप जो हैं वैसे ही एक-दूसरे को एक्सेप्ट करें। अपने पार्टनर के ओपिनियन, पसंद और बाउंड्रीज की रिस्पेक्ट करें। एक दूसरे की रिस्पेक्ट करने से एक लविंग और सपोर्टिव इनवायरमेंट को बढ़ावा मिलता है।

6. चैलेंजिंग टाइम में मिलकर काम करें

Advertisment

किसी भी रिलेशन में प्रॉब्लम्स और संघर्ष जरूर आते हैं। आपको उन्हें अवॉइड करने या उन्हें इग्नोर करने की जगह एक टीम के रूप में मिलकर उनसे निपटना चाहिए।

love प्यार शादी के बाद Marriage Advice
Advertisment