Advertisment

Relationship: रिश्ते में कुछ चीजें जो काफी नॉर्मल बात है

रिश्ते में कुछ ऐसी चीजें हैं जो लोगों के नजर में आम बात नहीं होती लेकिन असल में वह काफी आम बात है और ऐसा होना नॉर्मल है। कई बार लगता होगा कि रिश्ते में जो हो रहा है सही नहीं हो रहा जब की वह नॉर्मल बात ही होती है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Things To Be Normalize In A Relationship

Things To Be Normalize In A Relationship (Image Credit: Pinterest)

Relationship: रिश्ते में कुछ ऐसी चीजें हैं जो लोगों के नजर में आम बात नहीं होती लेकिन असल में वह काफी आम बात है और ऐसा होना नॉर्मल है। कई बार लगता होगा कि रिश्ते में जो हो रहा है सही नहीं हो रहा जब की वह नॉर्मल बात ही होती है। 

Advertisment

रिश्ते में कुछ चीजें जो काफी नॉर्मल बात है 

1. Personal Space

यह अच्छी बात है कि आप और आपके पार्टनर हर वक्त एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं और हर बातें शेयर करते हैं लेकिन एक वक्त आता है जहाँ यह जरूरी हो जाता है कि आप खुद के लिए वक्त निकालें और खुद के साथ कुछ वक्त बिताएं। अपने पार्टनर से अपने लिए पर्सनल स्पेस मांगना बुरा नहीं है बल्कि काफी नॉर्मल बात है। 

Advertisment

2. Not Sharing Everything With Each Other 

भले ही आप एक दूसरे के साथ हर बातें शेयर करते हों और यह अच्छी बात भी है लेकिन कुछ चीजें आपको अपने तक रखना पसंद होता है और अपने पार्टनर के साथ शेयर नहीं करना है तो यह काफी नॉर्मल बात है क्योंकि अपनी ज़िंदगी के बारे में आपको कुछ बातें पर्सनल रखनी चाहिए और हर बात बताना जरूरी नहीं है। 

3. Individual Decision

Advertisment

यह काफी नॉर्मल है कि आप कुछ फ़ैसलें अपने हिसाब से लेते हैं। हर समय यह जरूरी नहीं है कि आपको अपने पार्टनर से हर फ़ैसलें के बारे में बात करना हो और कुछ चीजें आप अपने तक भी रख सकते हैं। 

4. Disagreements 

हर इंसान की सोच अलग होती है और इसलिए कोई भी चीज के लिए विचार भी अलग-अलग होंगे। जब आप अपने पार्टनर के साथ कोई भी बात करते हैं तो जरूरी नहीं कि आप दोनों के विचार मिलेंगे बल्कि हो सकता है कि आपका पार्टनर बात से सहमत हो लेकिन आप वही बात से सहमत ना हो सको और यह काफी नॉर्मल बात है क्योंकि सबके अलग विचार होते है। 

Advertisment

5. Not Sharing Passwords 

रिलेशनशिप में अक्सर पार्टनर्स एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया के पासवर्ड शेयर करते हैं लेकिन कुछ लोग पासवर्ड शेयर करने में कंफर्टेबल नहीं होते हैं और प्राईवेसी मेंन्टेन करना चाहते हैं और यह नॉर्मल बात है। हर रिश्ते में पासवर्ड शेयर करना जरूरी नहीं है बल्कि आपको एक दूसरे पर भरोसा होना चाहिए।

Advertisment