Advertisment

Relationship: रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

पति और पत्नी का रिश्ता खूबसूरत होता है जो शायद वक्त के साथ साथ दोनों के बीच प्यार कम नजर आने लगता है। दोनों के ऊपर कई ज़िम्मेदारियाँ होती है जिस कारण आप एक दूसरे को वक्त नहीं दे पाते है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Tips for married couples to strengthen their bond

Tips for married couples to strengthen their bond (Image Credit: Hindustan Times)

Relationship: पति और पत्नी का रिश्ता खूबसूरत होता है जो शायद वक्त के साथ साथ दोनों के बीच प्यार कम नजर आने लगता है। दोनों के ऊपर कई ज़िम्मेदारियाँ होती है जिस कारण आप एक दूसरे को वक्त नहीं दे पाते है लेकिन कुछ ऐसी चीजें है जो आपको ध्यान मे रखना चाहिए जिससे आपका रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहेगा।  

Advertisment

अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए इन बातों का रखे ध्यान

1. Communication

किसी भी रिश्ते मे बातचीत बहुत जरूरी होता है जिससे आपका एक दूसरे के साथ संबंध अच्छा बने रहे। आप एक दूसरे के लिए वक्त निकाले और अपनी फीलिंगस को जताए और साथ ही सामने वाले की बात सुने जिससे आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा। 

Advertisment

2. Spending quality time together

आप दोनों के ऊपर कई जिम्मेदारियाँ होती है और आप अपने काम मे काफी व्यस्त रहते हो लेकिन उसके बावजूद आप दोनों को एक दूसरे के लिए कुछ वक्त निकालना चाहिए जहाँ आप एक दूसरे के साथ दिन भर की बातें कर सके। आप कुछ देर एक साथ शाम को वॉक पर जा सकते है या साथ खाना बना सकते है। एक साथ वक्त बिताने से आप दोनों के बीच प्यार बढ़ता है। 

3. Avoid Fights 

Advertisment

जहाँ प्यार होता है वहा झगड़े भी होते है लेकिन इसको ठीक करने की जिम्मेदारी भी आपकी ही होती है। अगर कोई भी वजह से आप दोनों के बीच झगड़े होते है तो बजाय इसको बढ़ाने के आप साथ बैठ कर उसका हल निकाले। झगड़ा बढ़ाने से आपके रिधते पर दरार आ सकती है इस लिए यह जरूरी है की आप इससे दूर रहे। 

4. Support each other 

एक रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए एक दूसरे का साथ चाहिए होता है। आप एक दूसरे को सपोर्ट करे जैसे अगर आपके पार्टनर का कोई सपना है आप उसे सपने को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है। 

5. Keep your romance alive

वक्त के साथ आप दोनों के बीच प्यार कम दिखने लगता है जिसके कई वजह हो सकते जैसे व्यस्त रहना लेकिन प्यार को कभी खत्म होने ना दे। बल्कि जब भी वक्त मिले एक दूसरे के लिए कुछ ऐसा करे जिससे प्यार बरकरार रहे जैसे सप्राइज़ प्लान करे या कोई तोहफा दे और अपने प्यार को जताए।   

Advertisment