Advertisment

Relationship Tips: अपने पार्टनर की देखभाल कैसे करें?

रिश्ते में प्यार जताना सिर्फ बड़े मौकों या खास दिनों पर ही जरूरी नहीं होता, बल्कि ये तो रोज़मर्रा की छोटी-छोटी बातों में भी झलकता है। अपने पार्टनर को ये एहसास दिलाना कि आप उनकी परवाह करते हैं, रिश्ते को मजबूती और प्यार से भर देता है।

author-image
Anusha Ghosh
New Update
png 48

(Prevention)

Relationship Tips: रिश्ते में प्यार जताना सिर्फ बड़े मौकों या खास दिनों पर ही जरूरी नहीं होता, बल्कि ये तो रोज़मर्रा की छोटी-छोटी बातों में भी झलकता है। अपने पार्टनर को ये एहसास दिलाना कि आप उनकी परवाह करते हैं, रिश्ते को मजबूती और प्यार से भर देता है। याद रखें, प्यार का इज़हार सिर्फ शब्दों से नहीं बल्कि हर छोटे से काम से होता है।

Advertisment

आइए जानते हैं 5 तरीके जिनसे आप अपने साथी को ये बता सकते हैं कि आप उनकी कितनी फिक्र करते हैं

1. उनकी छोटी-छोटी बातों को याद रखें

ये बातें जन्मदिन या सालगिरह जैसी बड़ी तारीखें न होकर उनकी पसंद-नापसंद, पसंदीदा खाना, कोई पसंदीदा चीज़ या उन्हें परेशान करने वाली कोई बात हो सकती है। जब आप ऐसी छोटी-छोटी बातों को याद रखते हैं और उनके मुताबिक काम करते हैं तो इससे उन्हें खुशी होती है और ये भी लगता है कि आप उन्हें सचमुच समझते हैं।

Advertisment

2. उनकी तारीफ करें

हर इंसान को अच्छा लगता है जब उसकी तारीफ  की जाए. अपने पार्टनर की उपलब्धियों को सराहें, उनकी मेहनत को पहचाने और उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनके अच्छे गुणों की भी तारीफ करें. ये उन्हें अच्छा महसूस करवाएगा और अपनी काबिलियतों को और निखारने का हौसला देगा।

3. उनकी मदद करें

Advertisment

रिश्ते में बराबरी कायम रखना बहुत ज़रूरी होता है। अपने पार्टनर के कामों में उनकी मदद करें। घर के कामों को आपस में बांट लें या उन्हें किसी मुश्किल काम में सहयोग दें। इससे ये ज़ाहिर होता है कि आप उनके बोझ को हल्का करने में उनकी परवाह करते हैं।

4. उनके लिये वक्त निकालें

आजकल की व्यस्त ज़िंदगी में वक्त निकालना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अपने  पार्टनर के लिये थोड़ा समय निकालना बहुत ज़रूरी है। उनके साथ बैठकर बात करें, उनकी पसंद की फिल्म देखें या घूमने जाएं. साथ में बिताया हुआ वक्त आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है और आप दोनों को एक-दूसरे से जुड़ाव महसूस होता है।

Advertisment

5. उनकी भावनाओं को समझें

हर किसी के अच्छे और बुरे दिन होते हैं। अपने साथी की भावनाओं को समझने की कोशिश करें। जब वो खुश हों तो उनके साथ खुशी मनाएं और जब वो परेशान हों तो उनकी सुनें और उन्हें सहारा दें। ये बताता है कि आप उनके हर सुख-दुख में उनके साथ हैं।

उनकी तारीफ करें relationship उनकी मदद करें उनकी भावनाओं को समझें
Advertisment