Advertisment

Relationship Tips: प्रेगनेंसी में पार्टनर के सपोर्ट का क्या महत्व है?

प्रेगनेंसी के दौरान महिला को होने वाले मूड स्विंग्स और स्ट्रेस लेवल को भी काम करने के लिए अपने पार्टनर का सपोर्ट बहुत आवश्यक होता है आईए जानते हैं प्रेगनेंसी में पार्टनर के सपोर्ट का क्या महत्व होता है?

author-image
Anshika Pandey
New Update
Pregnancy tips

(Image Credit: File Image)

Importance Of Support In Pregnancy: प्रेगनेंसी में महिला को बहुत सारी कठिनाई हो परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है ऐसे में जब उसे अपने पार्टनर का सपोर्ट मिलता है तो इन परेशानियों से गुजरना उनके लिए आसान होता है। प्रेगनेंसी के दौरान महिला को होने वाले मूड स्विंग्स और स्ट्रेस लेवल को भी काम करने के लिए अपने पार्टनर का सपोर्ट बहुत आवश्यक होता है आईए जानते हैं प्रेगनेंसी में पार्टनर के सपोर्ट का क्या महत्व होता है?

Advertisment

प्रेगनेंसी में पार्टनर के सपोर्ट का क्या महत्व है?

कम स्ट्रेस

प्रेगनेंसी में महिला को अपने आने वाले बच्चे यह हेल्थ को लेकर स्ट्रेस होता है। साथ ही शरीर में हो रहे हार्मोनल बदलाव भी कहीं ना कहीं इसका कारण बनते हैं। ऐसे में पार्टनर का सपोर्ट होना इस प्रकार के स्ट्रेस को काम करता है।

Advertisment

जिम्मेदारियों का कम भार

आने वाले बच्चों की जिम्मेदारियां का भार भी अकेले मां के ऊपर आ जाता है। ऐसे में पार्टनर का सपोर्ट कहीं ना कहीं मां की जिम्मेदारियां के भार को काम करता है और काम को बांट लेने से माहौल भी ठीक का बना रहता है।

मेंटल सपोर्ट 

Advertisment

प्रेगनेंसी के दौरान और उसके बाद भी एक महिला को मेंटल सपोर्ट की बहुत आवश्यकता होती है। ऐसे में उसके पार्टनर और घर वालों का सपोर्ट मिलने से मेंटल हेल्थ ठीक रहती है। प्रेगनेंसी और पोस्टपार्टम के दौरान होने वाले स्ट्रेस, मानसिक तनाव और डिप्रेशन के खतरे को भी कम किया जा सकता है। 

फिजिकल हेल्थ अच्छी 

प्रेगनेंसी के दौरान जब महिला का मेंटल हेल्थ अच्छा रहता है, स्ट्रेस कम होता है और हार्मोनल बदलाव के कारण मूड स्विंग कम होते हैं तो फिजिकल हेल्थ में भी अच्छा असर होता है। पार्टनर के सपोर्ट से डाइट भी अच्छी की जा सकती है। जिससे फिजिकल हेल्थ पर पॉजिटिव असर पड़े।

Advertisment

बॉन्ड होता है स्ट्रांग

प्रेगनेंसी के दौरान और उसके बाद पार्टनर के सपोर्ट के मिलने से रिलेशनशिप धीरे-धीरे स्ट्रांग होने लग जाता है। बच्चे के आने के बाद भी दोनों पार्टनर के सपोर्ट से बच्चे की देखभाल की जा सकती है। जिससे बच्चे के साथ भी बॉन्ड मजबूत बनता है।

Pregnancy relationship
Advertisment